राजीव गौड़ रुद्रपुर
जिले के कप्तान मंजुनाथ टीसी के दिशा निर्देश पर पुलिस जनपद में अपराधों की रोकथाम व अवैध असलाहों के विरूद्ध प्रभावी चैकिंग अभियान चलाए जाने हेतु आदेशित किया गया है। उक्त के क्रम में प्रभारी चौकी रम्पुरा रुद्रपुर द्वारा चेकिंग के दौरान वाहन संख्या UK18B3037 सफेद रंग की स्कोर्पियो से अभियुक्त गुरुप्रतात पुत्र जगजीत नि0 खरमासी फार्म रामनगर रोड काशीपुर के कब्जे से अभि0 के कब्जे से 01 अदद बन्दूक 12 बोर व 47 अदद कारतूस जिन्दा व तीन अदद खोखा कारतूस 12
बोर बरामद किया गया। बरामदगी के आधार पर अभियुक्त के विरुद्ध 3/25 आयुध अधिनियम के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया।