उधमसिंहनगर पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, भारी मात्रा में अवैध असलाहों के साथ 02 हथियार तस्कर गिरफ्तार।
रुद्रपुर एसएसपी मंजुनाथ टीसी के दिशा निर्देश में जनपद ऊधम सिंह नगर में चलाये जा रहे अभियान के अन्तर्गत पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निकट पर्यवेक्षण में संदिग्धों की चैकिग तथा अवैध शराब, स्मैक, चरस, अवैध शस्त्रों की बरामदगी हेतु थाना स्तर पर प्रभारी निरीक्षक किच्छा द्वारा उ0नि0 सुनील सुतेड़ी के नेतृत्व में एक टीम का गठन किया गया। यह टीम दिनाक 07/12/2022 को अभियान के अन्तर्गत मुखबिर खास की सूचना पर सदिग्धों की चैकिंग हेतु पिपलिया मोड़ पर मामूर थे कि कलकत्ता फार्म जाने वाले तिराहे पर सामने से एक मो0 सा0 UK06-AG-3691 को रोकने पर चालक व मो0सा0 में पीछे बैठे व्यक्ति से चार अदद देशी पिस्टल 32 बोर व 03 अदद देशी तमन्चे 315 बोर, 20 कारतूस जिन्दा 315 बोर व 56 कारतूस जिन्दा 32 बोर बरामद हुए। पकड़े गये व्यक्तियों में चालक शमशेर सिंह उर्फ शेरा पुत्र अमर सिंह निवासी रिसौली फार्म थाना बहेडी जिला बरेली उम्र 23 वर्ष व पीछे सवार दुसरे व्यक्ति ने अपना नाम स्मित सिंह उर्फ मन्नी पुत्र अमरजीत सिंह निवासी दोपहरिया थाना पुलभट्टा ऊधमिंहनगर उम्र 19 वर्ष बताया। इनके द्वारा पूछने पर यह बताया कि हम यह तमन्चे, पिस्टल व कारतूस ग्राम दरियाईगंज एटा से सुरजीत सिंह नाम के व्यक्ति से खरीदकर लाते है। सुरजीत सिंह को हमने 01 लाख रूपये नकद दिये तथा बांकी रकम माल बिक जाने के बाद तय हुआ था। माल को हम किच्छा पुलभट्टा, सितारगंज, शाक्तिफार्म, रूद्रपुर आदि जगहों पर डिमाण्ड पर ले जाते है और ऊंचे दामों पर बेचते है 01 पिस्टल हमें 25000/- हजार की मिलती है वहा से लाकर हम उसे 50,000/- हजार तक बेचते है व 01 तमन्चा हमें 5000/- हजार का मिलता है वह हम इसे यहाँ 12000/- हजार तक बेचते है। ये लोग पिछले 01 साल से इस काम में लगे हुए है और भिन्न-भिन्न व्यक्तियों को पिस्टल बेच चुके है जिनके बारे में गहनता से पूछताछ कर जानकारी की जा रही है।