अदालतों से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने छह वारंटियों को गिरफ्तार किया

अदालतों से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने छह वारंटियों को गिरफ्तार किया

काशीपुर। विभिन्न मुकदमों में अदालतों से जारी वारंट के आधार पर पुलिस ने छह वारंटियों को गिरफ्तार किया है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा चलाए जा रहे अभियान ऑपरेशन क्रैक डाउन एनबीडब्ल्यू व वांछित की गिरफ्तारी के अनुपालन में न्यायालय के आदेशानुसार आलम सिंह पुत्र इन्दर सिंह निवासी कुंडेश्वरी को धारा 498ए/323 आईपीसी, सुधा चौधरी पत्नी जितेंद्र चौधरी निवासी फौजी कॉलोनी कुंडेश्वरी को धारा 135 विद्युत अधिनियम, यशपाल सिंह पुत्र वीरभान सिंह निवासी कुंडेश्वरी को धारा 138 एनआई एक्ट, गोविंद देवी पत्नी आलम निवासी हिमालय कॉलोनी काशीपुर को धारा 498, 323 आईपीसी, साहब सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम पच्चावाला को धारा 135 विद्युत अधिनियम, शमशेर सिंह पुत्र मक्खन सिंह निवासी ग्राम पच्चावाला को धारा 135 विद्युत अधिनियम के अंतर्गत जारी वारंट के आधार पर गिरफ्तार किया गया है। गिरफ्तारी पुलिस टीम में चौकी प्रभारी कुंडेश्वरी उप निरीक्षक विनोद जोशी, एसआई संतोष देवरानी, हेड कांस्टेबल किशोर कुमार, कांस्टेबल दीवान गिरी, मुकेश कुमार, जगदीश पपनै, त्रिभुवन सिंह व किशोर फर्त्याल थे।

More From Author

श्री कृष्ण जन्माष्टमी के पावन पर्व पर भागवत कथा के आयोजन कीपूर् संध्या पर दुर्गा मंदिर/ सामुदायिक भवन वार्ड नंबर 24 रमपुरा से एक विशाल कलश यात्रा निकल गई

दिनेशपुर। छतरपुर अशोक लिलैंड रेलवे क्रॉसिंग पर प्रस्तावित रेलवे ओवर ब्रिज बनने के संस्तुति के बाद भी निर्माण कार्य में देरी होने के चलते हजारों यात्रियों को प्रतिदिन जाम का सामना करना पड़ता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *