अखण्ड नाम सकीर्तन मे पहुँचे विधायक शिव अरोरा, बोले हरि नाम मे ही समाहित है ईश्वरीय सुख

Spread the love

अखण्ड नाम सकीर्तन मे पहुँचे विधायक शिव अरोरा, बोले हरि नाम मे ही समाहित है ईश्वरीय सुख

रुद्रपुर। आदर्श इंद्रा बंगाली कालोनी में चल रहे अखण्ड नाम सकीर्तन में पहुँचे क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा, जहाँ कमेटी के सदस्यों द्वारा उनको शाल ओढ़ाकर समान्नित किया। वही विधायक शिव अरोरा ने मा दुर्गा के चरणों मे नमन करते हुए समस्त क्षेत्र के सुख समृद्धि की कामना की। विधायक बोले इस महानाम रूपी अमृत समान कीर्तन का श्रवण करते हुए जीवन मे सुख के मार्ग की अनुभूति होती है,वही विधायक शिव अरोरा ने हरि कृष्ण नाम पर गायक मंडली के साथ खूब थिरकते नजर आये। विधायक ने कहा महानाम कीर्तन में ईश्वर से जुड़ने ओर सत्कर्म करने के लिये मनुष्य को प्रेरणा मिलती है,वही विधायक शिव अरोरा ने इस दौरान आयी लोगो के बीच जाकर लंगर प्रसाद वितरण की सेवा भी की। उन्होंने कहा ऐसे आयोजन हमारी संस्कृति और समाज को संगठित करते है। इस दौरान भाजपा नेता सुरेश कोली, ईश्वर मलिक, गणेश रॉय ,विनय विश्वास, महामंत्री सुनील ठुकराल,गौतम घरामी, विमल घरामी,विकास विश्वास,संजय आईस,गणेश सरकार सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

प्रथम सर्विसेज क्रिकेट लीग की विजेता रही उधम सिंह नगर पुलिस की टीम

रूद्रपुर। उत्तरांचल युवा पंजाबी महासभा के प्रदेश अध्यक्ष भारत भूषण चुघ के नेतृत्व में एक शिष्ट मंडल ने क्षेत्रीय सांसद केंद्रीय रक्षा एवं पर्यटन राज्य मंत्री अजय भट्ट से मुलाकात कर उन्हें ज्ञापन सौंपा

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *