हिजाब पहनकर धारावाहिक की शूटिंग पर पहुंची ये अभिनेत्री, जानिए फिर क्या हुआ?

Spread the love

हिजाब के समर्थन और विरोध में देश के अलग अलग कोनों में चल रहे प्रदर्शनों के बीच अब टेलीविजन में भी हिजाब की एंट्री हो गई है। धारावाहिक ‘रक्षाबंधन- रसाल अपने भाई की ढाल’ के सेट पर एक चर्चित अभिनेत्री को हिजाब में देखकर वहां मौजूद काफी सारे लोग चौंक गए। जानकारी मिली कि धारावाहिक की कहानी में कुछ ट्विस्ट लाकर इस हिजाब वाले मसले को शामिल किया जा रहा है और इसी के साथ धारावाहिक में एक नई अभिनेत्री की एंट्री भी हो रही है। ठीक ठाक चल रही कहानी में हिजाब कंट्रोवर्सी का एंगल मिलाने से धारावाहिक निर्माताओं को इसकी टीआरपी में उछाल की उम्मीद है।

विज्ञापन

धारावाहिक ‘रक्षाबंधन- रसाल अपने भाई की ढाल’ की इस शूटिंग के दौरान शिवा का रोल कर रहे निशांत मल्कानी ने बताया कि अब तक रसाल और शिवा एक दूसरे की ढाल बनते आए हैं। कहानी के मुताबिक इस बार गांव पर हमला होने वाला है और उमेद सिंह व बलवंत को लेकर चला आ रहा सस्पेंस भी इस बार अपने उफान पर होगा। इसी बीच कुछ हमलावर गांव में घुसपैठ करते हैं और शिवा हमलावरों का पता लगाने के लिए निकलता है। उन हमलावरों की लीडर बनी हैं अभिनेत्री शीन दास ने।

More From Author

यूपी पुलिस फोर्स ने साजिद नाडियाडवाला की फ़िल्म ‘बच्चन पांडे’ के लोकप्रिय ट्रेलर से ली प्रेरणा

पांचवें चरण की दस हॉट सीटें: कहीं मंत्री तो कहीं बाहुबली मैदान में, अयोध्या से प्रयागराज तक इनकी किस्मत दांव पर

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *