स्थापना दिवस पर भाविप का रक्तदान शिविर 10 को : चुघ

Spread the love

रुद्रपुर । भारत विकास परिषद रुद्रपुर शाखा उत्तराखंड पूर्व विकास रत्न प्रान्त द्वारा स्थापना दिवस के उपलक्ष्य में आगामी 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे तक पुराना जिला अस्पताल किच्छा रोड़ स्थित ब्लड बैंक में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर का आयोजन किया जा रहा है। यह जानकारी देते हुए भारत विकास परिषद द्वारा आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर के संयोजक भारत भूषण चुघ ने बताया कि परिषद द्वारा पिछले कई दशकों से जनहित के कार्य किये जाते रहे हैं। उन्होंने बताया कड़ाके की ठंड से बचाव के लिए समाज के गरीब व पिछड़े लोगों को कम्बल व गर्म वस्त्रों का वितरण किया जाता है। वही भीषण गर्मी में लोगों को राहत प्रदान करने के लिए प्रमुख स्थानों पर शीतल पेयजल की भी व्यवस्था की गयी है। उन्होंने बताया परिषद द्वारा विद्यालयों अध्ययनरत गरीब परिवारों के बच्चों को स्कूल ड्रेस, जूते, लेखन सामग्री व अन्य जरूरत की वस्तुएं भेंट की जाती हैं। उन्होंने बताया कोरोना काल के दौरान भी परिषद द्वारा जरूरतमंद लोगों तक ऑक्सीजन सिलेंडर, खाद्य सामग्री आदि की हर सम्भव मदद की गई। श्री चुघ ने बताया कि विद्यालयों के प्रतिभावान छात्र छात्राओं के लिए प्रतियोगिताओं का आयोजन कर विजेता प्रतिभागियों को सम्मानित भी किया जाता है। उन्होंने कहा परिषद द्वारा रक्तदान शिविर का मुख्य उद्देश्य जरूरतमंद लोगों के लिए रक्त की व्यवस्था करना है ताकि उनका जीवन बचाया जा सके। भारत विकास परिषद शाखा अध्यक्ष दीपक अरोरा एवं कार्यक्रम संयोजक भारत भूषण चुघ व सहसंयोजक यमन बब्बर ने सँयुक्त रूप से आम जनता से अपील करते हुए कहा कि वह आगामी 10 जुलाई को प्रातः 10 बजे से दोपहर 1 बजे के मध्य जिला अस्पताल किच्छा रोड़ स्थित ब्लड बैंक पहुंच कर स्वेच्छा से रक्तदान कर जनसेवा के भागीदार बनें।

More From Author

मौसम की पहली बारिश ने नगर निगम की खोली पोल : जितेन्द्र सरस्वती

भाजपा कार्यकर्ताओं ने मनाया महामंत्री गुप्ता का जन्मदिन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *