सीएम धामी ने कहा- शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री को बधाई, हरीश रावत की जानें प्रतिक्रिया

Spread the love
वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने बुधवार को मोदी सरकार का नौवां बजट पेश किया। इसमें उन्होंने कई बड़ी योजनाओं का एलान किया।  वहीं कई तरह के पुराने शुल्कों को हटाने का भी एलान किया। मध्यम वर्ग को आम बजट में जिस राहत का तीन साल से इंतजार था, वह आखिरकार मिल गई। लोकसभा चुनाव से ठीक एक साल पहले पेश हुए आम बजट में वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने पांच बड़ी घोषणाएं कीं।
वहीं अब बजट को लेकर पक्ष-विपक्ष और आम लोगों की प्रतिक्रियाएं सामने आ रही हैं। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बजट को लेकर कहा कि ‘मैं पीएम मोदी को धन्यवाद देना चाहता हूं और देश के लोगों के सामने शानदार बजट पेश करने के लिए वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण को बधाई देता हूं। यह बजट देश के साथ-साथ दुनिया के लोगों की उम्मीदों पर खरा उतरेगा।
हरीश रावत
बजट को लेकर पूर्व सीएम हरीश रावत ने कहा कि  लगता है प्रधानमंत्री के पास युवाओं के लिए कोई शब्द नहीं है। बेरोजगारी को हल करने के लिए कोई बात नहीं की गई, युवाओं के भविष्य के लिए कोई रोडमैप नहीं है। सोशल और एजुकेशन के  क्षेत्र में बहुत माइनर वृद्धि है। सोशल सेक्टर को अनदेखा किया गया है। तो ऐसे बजट को केवल चंद शब्दों का बजट कहा जा सकता है। जिससे देश की किसी समस्या का कोई समाधान नहीं होगा।

 

वित्त मंत्री प्रेमचंद अग्रवाल
  • सिगरेट पर आकास्मिकता शुल्क को 16 फीसदी बढ़ाया गया।
  • ब्लेंडेड सीएनजी पर जीएसटी हटेगा, कीमतों में आएगी कमी
बजट देखते लोग।
  • कंपाउंडेड रबड़ पर बेसिक इंपोर्ट ड्यूटी 10 फीसदी से बढ़ाकर 25 फीसदी की गई। महंगा होगा।
  • सोने के बार से बने आभूषणों पर कस्टम ड्यूटी में इजाफा
  • किचन में इस्तेमाल होने वाली इलेक्ट्रॉनिक चिमनी पर कस्टम ड्यूटी 7.5% से बढ़ाकर 15% की गई।
बजट देखते लोग।
क्या सस्ता?
  • प्रयोगशालाओं में निर्मित हीरों को बढ़ावा देने के लिए सीमा शुल्क में छूट।
  • मोबाइल पुर्जों और कैमरा लेंसों के आयात शुल्क में छूट का प्रावधान। हरित मोबिलिटी को बढ़ावा देने के लिए आयात सीमा शुल्क में छूट।

More From Author

60 सड़क चौड़ीकरण के साथ होगा काशीपुर बाईपास रोड का निर्माण – विधायक शिव अरोरा विधायक बोले जनता को घंटो लगने वाले जाम से मिलेगी निजाद आगे कुछ दिनों मे निर्माण कार्य की होगी शुरुआत

हिन्दुओ के पवित्र त्यौहार पर मंदिर के पास मास बनाने की घटना को नही किया जायेगा बर्दाश्त विधायक शिव अरोरा विधायक शिव अरोरा ने अराजक तत्वों को करारा जवाब देते हुए खेड़ा चामुंडा मंदिर पर मनाई दीपवाली जलाये दीप व फोड़े पटाखे

डीएम पंत ने किया ईवीएम वीवी पैट वेयर हाउस का निरीक्षण, लिया सुरक्षा व्यवस्थाओं का जायजा

एलडी भट्ट उप जिला चिकित्सालय काशीपुर की चिकित्सा प्रबन्धन समिति की बैठक संपन्न ,क्या रहा खास पढ़े

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *