व्यापारी नेता हिमांशु मिड्ढा हुए विधायक शिव के, विधायक कार्यालय पर माला पहनाकर शिव अरोरा ने दिलाई भाजपा की सदस्यता

*व्यापारी नेता हिमांशु मिड्ढा हुए विधायक शिव के, विधायक कार्यालय पर माला पहनाकर शिव अरोरा ने दिलाई भाजपा की सदस्यता*

रुद्रपुर। भाजपा विधायक शिव अरोरा की कार्यशैली से प्रभावित होकर लगातार आये दिन एक के बाद एक लोग भाजपा का दामन थामने मे लगे है, तो वही विधायक कार्यालय पर व्यापारी नेता समाजिक कार्य मे सक्रिय रहने वाले हिमांशु मिड्ढा (आशु ) भाजपा मे शामिल हों गये, इससे पहले 2022 विधानसभा मे पूर्व विधायक के चुनाव मे सक्रिय भूमिका निभाने वाले अब विधायक शिव अरोरा के हों गये, वही विधायक शिव अरोरा ने आशू मिड्ढा को माला पहनाकर स्वागत किया, विधायक ने कहा आप पार्टी हित मे लगतार कार्य करते हुए भाजपा को मजबूत करने का कार्य करे, वही हिमांशु मिड्ढा ने कहा की वह पूरी निष्ठा के साथ विधायक शिव अरोरा व भाजपा पार्टी के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़े रहेंगे।

इस दौरान भाजपा नेता सोनू अनेजा, व्यापार मंडल महामंत्री मनोज छाबड़ा, कोषाध्यक्ष संदीप राव, किरन विर्क, मनोज मदान, राजीव कामरा, सोनू खुराना व अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

ऊधम सिंह नगर पुलिस को मिली एक और धमाकेदार सफलता एसएसपी मणिकांत मिश्रा की लीडरशिप का दिख रहा असर लगातार जाल में फंस रहे हैं नशा तस्कर

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.