विधायक शिव अरोरा मैट्रोपोलिस सोसायटी में दशहरा महोत्सव कार्यक्रम में शामिल हुए, सोसायटी सदस्यो ने गद्दा भेट कर विधायक को किया सम्मनित
रुद्रपुर। मैट्रोपोलिस रेजिडेंशियल वेलफेयर सोसायटी द्वारा दशहरा महोत्सव में डांडिया नाइट कार्यक्रम में क्षेत्रीय विधायक शिव अरोरा ने फीता काटकर कर कार्यक्रम का किया शुभारंभ , इस दौरान कमेटी के सदस्यों द्वारा विधायक शिव अरोरा को स्मृति के रूप में गद्दा भेट कर स्वागत किया। विधायक शिव अरोरा ने कहा मैट्रोपोलिस सोसायटी द्वारा समय समय पर अनेको कार्यक्रम आयोजित करती रहती है , तो वही दशहरा महोत्सव कार्यक्रम जिसमे रंगा रग कार्यक्रम डांडिया नाइट पर सभी लोग परिवार सहित शामिल होकर आते हैं, तो वही विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विजयदशमी बुराई पर अच्छाई के प्रतीक के रूप में पूरे देश मे मनाई जा रही है विधायक ने प्रतीक के रूप में गद्दा दिखाकर समाज मे छुपी बुराई को मिटाने के लिये सबको जगरूक होकर इन कुरीतियों को समाप्त करने की आवश्यकता है, वही सुंदर आयोजन के लिये के लिये मैट्रोपोलिस सोसायटी को बधाई दी हमारा क्षेत्र इसी प्रकार खुशहाली उमंग बनी रही है । इस दौरान अध्यक्ष देवेंद्र शाही, वीरपाल् सिंह, विक्रांत फुटेला,सुनील शुक्ला,बी, एल, चोमवाल,हितेश लालवानी,विनय दुबे, आदित्य कुमार, रवि सिंह, अवतार बिष्ट, योगेश वर्मा, मयंक कक्कड़,सुनील यादव, विकास सागर, सुनील सागर, वासु गुम्बर, डम्मी चोपड़ा, सहित अन्य लोग मौजूद रहे।