रुद्रपुर। प्रदेश में वाहनों के फिटनेस को प्राइवेट किये जाने को लेकर प्रदेशभर के ट्रक व बस एसोसिएशन के लोग मुखर हो गए हैं। जिसको लेकर रुद्रपुर में ट्रक व बस एसोसिएशन एवं ट्रांसपोटर्स द्वारा एक बैठक का आयोजन किया। जिसमें ट्रांसपोटर्स को होने वाली समस्याओं और फिटनेस के प्राइवेट किये जाने को लेकर चर्चा हुई। इस दौरान सभी ने अपनी अपनी बात रखी। बैठक में फिटनेस प्रकरण को लेकर प्रशासन, मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व परिवहन सचिव से मिलकर हल निकालने की बात कही गई। इस दौरान उन्होंने कहा कि पूर्व जो सिस्टम चालू था, उसे ही लागू रखा जाये। वाहन के फिटनेस का प्राइवेट किया जाना ट्रांसपोटर्स के हित में नहीं है। सरकार व शासन को इस पर ध्यान केंद्रित कर ट्रांसपोटर्स को सहूलियत देनी चाहिए। इस दौरान सभी ने एक स्वर में मुख्यमंत्री से मिलकर समाधान निकालने की बात कही। कहा कि वह पहले मुख्यमंत्री, परिवहन मंत्री व परिवहन सचिव से मिलकर हल निकालेंगे और हाईकोर्ट की भी शरण लेंगे और जरुरत पड़ी तो चक्का जाम का भी प्रयास रहेगा।