Wednesday, September 11, 2024

Latest Posts

 

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ऊधमसिहनगर डॉ0 मंजुनाथ टीसी   के निर्देशानुसार ऊधम सिंह नगर पुलिस की अपराध तथा अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही लगातार जारी।

दिनांक 03-09-2024 को वादी ने तहरीरी सूचना दी की उनकी 5 वर्षीय नाबालिग पुत्री मोहल्ले के बच्चो के साथ कालोनी के पार्क मे खेलने गयी थी। समय करीब 05.00 बजे सांयकाल राहुल पुत्र ओम प्रकाश ढींगरा निवासी फ्रेन्ड्स कालोनी रुद्रपुर मेरी नें मेरी पुत्री को बिस्कुट दिया और वह उसे अपने कमरे में ले गये, कमरा बन्द करके उन्होने अपने कपडे उतारकर मेरी पुत्री का हाथ पकडा तो वह चिखने व रोने लगी तो, आस-पास के लोगों के आ जाने पर उसने मेरी पुत्र को छोड दिया और कहा कि बाहर किसी को बताया तो जान से मार दूंगा। उक्त तहरीर पर थाना रुद्रपुर में मुकदमा FIR NO-442/2024 U/S 65(2)/62/127 (2) BNS व 7/8 पोक्सो एक्ट बनाम राहुल पुत्र ओम प्रकाश ढींगरा निवासी फ्रेन्ड्स कालोनी रुद्रपुर पंजिकृत किया गया. तथा तफ्तीश म0उ0नि0 नेहा राणा को सुपुर्द की गयी जिनके द्वार उक्त अभियुक्त को पकड़कर पूछताछ हेतु थाने लाया गया, तो अभियुक्त द्वारा अपने जुर्म का इकबाल करते हुए माफी मागंने लगा, जिस पर अभियुक्त को हिरासत पुलिस में लिया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त
👉राहुल पुत्र ओम प्रकाश ढींगरा निवासी फ्रैन्ड्स कालोनी रुद्रपुर.

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.