Friday, March 29, 2024

Latest Posts

रुद्रपुर।वन क्षेत्राधिकारी खटीमा द्वारा सन्तोष सिंह भण्डारी वन दरोगा उत्तम सिंह राणा पुत्र ओमप्रकाश निवासी ग्राम बानूसी थाना खटीमा जनपद ऊधम सिंह नगर वन बीट को सूचना दी गयी कि आरक्षित वन क्षेत्र लोहियाहेड़ बीट झनकईया कक्ष संख्या 9 में अवैध खनन होने व उस पर कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये। जिस सूचना पर हम लोग आरक्षित वन क्षेत्र लोहियाहेड़ बीट झनकईया कक्ष संख्या 9 में पहुंचे तो कुछ लोगों द्वारा ट्रैक्टर ट्राली से अवैध खनन किया जा रहा है, उक्त सूचना पर कार्यवाही करते हुए कार्यवाही के दौरान खनन करने वाले व्यक्तियों को पकड़ने के लिये घेराबन्दी कर पकड़ने की कोशिश की गयी तो मौके पर मान सिंह धामी उर्फ मन्नू धामी पुत्र तेज सिंह धामी निवासी चौड़ापानी सूखापुल नगरा तराई थाना झनकईया जनपद ऊधम सिंह नगर व उसके 3-4 अन्य साथी नाम पता अज्ञात साथियों द्वारा वन कर्मचारियों पर हमला कर गाली गलौच कर सरकारी कार्य में बाधा डालते हुए वन दरोगा की वर्दी फाड़ देना एवं जान से मारने की धमकी दी गयी। मौके से अभियुक्त मान सिंह धामी उर्फ मन्नू धामी उपरोक्त को गिरफ्तार कर आवश्यक कार्यवाही हेतु थाना स्थानीय लाया गया तथा मौके से अभियुक्त के अन्य साथी फरार हो गये तथा अवैध खनन में प्रयोग लायी जा रही ट्रैक्टर मय ट्राली संख्या UK-06-AZ-1375 को वन विभाग द्वारा कब्जे में लेकर अग्रिम कार्यवाही हेतु वन विभाग परिसर में खड़ी की गयी तहरीर मय गिरफ्तार अभियुक्त मय फटी वर्दी थाने लाकर दाखिल करायी। थाना हाजा पर उ0नि0 मनोज देव द्वारा कानि0198 दीपक रावल की मौजूदगी में अभियुक्त को वादी के कब्जे से हिरासत पुलिस में लेकर अभियुक्त मान सिंह धामी उर्फ मन्नू धामी उपरोक्त व उसके 3-4 अन्य साथी नाम पता अज्ञात के विरुद्ध धारा 332/353/186/504/506 आईपीसी व 3/57 खनन अधिनियम एवं 26. भारतीय वन अधिनियम का अभियोग पंजीकृत किया गया। गिरफ्तार अभियुक्त मान सिंह धामी उर्फ मन्नू धामी उपरोक्त आज समय से न्यायालय के समक्ष पेश किया जा रहा हैं।

 

नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त

 

मान सिंह धामी उर्फ मन्नू धामी पुत्र तेज सिंह धामी निवासी चौड़ापानी सूखापुल नगरा तराई थाना झनकईया जनपद ऊधम सिंह नगर ।

 

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.