रूद्रपुर । वार्ड नं 14 भदईपुरा सरकारी स्कूल के पार्क में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने कथावाचक पूजनीय श्री अभिषेक दास जी महाराज को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

रूद्रपुर । वार्ड नं 14 भदईपुरा सरकारी स्कूल के पार्क में सात दिवसीय श्रीमद् भागवत कथा के समापन में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल व समाजसेवी संजय ठुकराल ने कथावाचक पूजनीय श्री अभिषेक दास जी महाराज को शाल ओढ़ाकर व स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया।

इस दौरान पूर्व विधायक ठुकराल ने भागवत कथा के आयोजन की सराहना करते हुए धार्मिक आयोजनों में बढ़चढ़कर भागीदारी करने का आहवान किया। श्री ठुकराल ने कहा कि धार्मिक कार्यक्रम में समाज कोई धर्म की राह पर चलने की प्रेरणा देते हैं। धार्मिक आयोजनों से मन में नई उर्जा का संचार होता है । उन्होंने कहा कि आज युवा पीढ़ी पाश्चात्य संस्कृति के प्रभाव में आकर अपनी संस्कृति को भूल रही है। युवा पीढ़ी को अपने धर्म और संस्कृति से जोड़ने के लिए उन्हें जागरूक करने की जरूरतत है। उन्होंने कहा कि आज बच्चों को किताबी ज्ञान के साथ साथ संस्कारों का ज्ञान देना भी जरूरी है। धार्मिक संस्कार ही व्यक्ति को आदर्श नागरिक बनने की प्रेरणा देते हैं। पूर्व विधायक ठुकराल ने धार्मिक आयोजनों में हरसंभव सहयोग का आश्वासन भी दिया। इस अवसर पर हिमांशु कृष्ण वाजपेई जी महाराज, प्रमोद त्रिवेदी जी महाराज रामधार शुक्ला जी महाराज अनुज शुक्ला शोभित तिवारी राम जी शुक्ला वीरेंद्र पांडे,रिभा पाण्डेय,तृप्ति पाण्डेय ,बंटी कोली, विपिन राजपूत आदि लोगों उपस्थित थे

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

रुद्रपुर। लोकसभा चुनाव के पहले चरण की तारीख करीब आ रही है। संसदीय क्षेत्र नैनीताल-ऊधमसिंह नगर से भाजपा प्रत्याशी अजय भट्ट ने चुनाव प्रचार में पूरी ताकत झोंक दी है

रुद्रपुर निवासी टैक्सी चालक पर आतंकियों ने चलाई गोलियां” पूर्व विधायक ठुकराल का करीबी है टैक्सी चालक” ठुकराल ने सरकार से की यह मांग।

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.