जनपद ऊधम सिंह नगर में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पी एम जनमन) के तहत विकासखंड खटीमा के ग्राम पंचायत जुडका में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर
रूद्रपुर जनपद ऊधम सिंह नगर में प्रधानमंत्री जनजाति आदिवासी न्याय महा अभियान (पी एम जनमन) के तहत विकासखंड खटीमा के ग्राम पंचायत जुडका में बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया गया।
शिविर आयोजन के दौरान स्वास्थ्य विभाग द्वारा 50 लोगों का एन.सी.डी स्क्रीनिंग किया गया 10 लाभार्थीयों का टीकाकरण तथा दवाईयां वितरित की गई साथ ही शिविर में कृषि विभाग द्वारा फसलों से संबंधित तथा फसलों में होने वाली बीमारियों के लक्षण तथा कारण आदि पर जानकारी उपलब्ध कराई गई।
उक्त शिविर में ग्राम प्रधान जुडका, सहायक समाज कल्याण अधिकारी काशीपुर, ग्राम विकास अधिकारी जुडका तथा ग्राम पंचायत विकास अधिकारी जुडका, कृषि अधिकारी व कृषि विकास अधिकारी, तथा स्वास्थ्य विभाग की टीम उपस्थित रही।