रूद्रपुर। नगर निगम की बोर्ड की बैठक में आज पूर्व बैठक में पारित हुए सभी प्रस्तावों का आज पुनः अनुमोदन किया गया।

रिपोर्टर राजीव कुमार रूद्रपुर

रूद्रपुर। नगर निगम की बोर्ड की बैठक में आज पूर्व बैठक में पारित हुए सभी प्रस्तावों का आज पुनः अनुमोदन किया गया। बता दें पिछली बैठक में पारित प्रस्तावों को लेकर किसी ने माननीय हाईकोर्ट में आपत्ति व्यक्त की थी। जिस पर माननीय हाईकोर्ट ने पुनः बैठक कर नये नगर आयुक्त की मौजूदगी में प्रस्तावों का अनुमोदन करने के आदेश दिये थे। उच्च न्यायालय के आदेश के अनुपालन में सोमवार को पुनः नगर निगम बोर्ड की बैठक बुलायी गयी। मेयर रामपाल सिंह की अध्यक्षता में आयोजित बैठक में पिछली बैठक में पारित हुए सभी प्रस्तावों को पुनः करतल ध्वनि के साथ पारित कर दिया गया।

बैठक में पिछली बैठक के एक प्रस्ताव को संशोधित किया गया। पार्षद रमेश कालड़ा के सुझाव पर 10 सालों से नजूल पर बसे लोगों से गृहकर लगाए जाने के प्रस्ताव को संशोधित करते हुए इसे सात वर्ष निर्धारित किया गया। साथ ही पार्षदों की मांग पर 15 किमी हॉटमिक्स सड़को का टेंडर जल्द निकलने पर भी सहमति बनी।

मेयर रामपाल ने बोर्ड बैठक में उपस्थित सभी सदस्यों का आभार व्यक्त किया। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में बाधक बनने वालों के मंसूबे नाकाम हो गये है। बोर्ड की बैठक में पुनः प्रस्ताव पारित होने से अब शहर में कई विकास कार्यों को धरातल पर उतारा जायेगा। उन्होंने कहा कि पिछली बैठक में जो प्रस्ताव पारित किये गये थे उनमें सभी चालीस वार्डों के पार्षदों से प्रस्ताव लेकर उन्हें पारित किया गया था।

पारित किये गये प्रस्तावों में नगर निगम रूद्रपुर के नवनिर्मित भवन हेतु आवश्यकतानुसार फर्नीचर क्रय करने, प्रकाश व्यवस्था, पंखे, ए-सी- की व्यवस्था करने की स्वीकृति एवं उस पर होने आने वाले व्यय की वित्तीय एवं प्रशासनिक स्वीकृति पर विचार किया गया और प्रस्ताव सर्वसम्मति से पारित हुआ। मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुपालन में में वीरेन्द्र सिंह सांमती मार्ग का निर्माण किये जाने, ट्रांजिट कैम्प क्षेत्र में दान पात्र की भूमि पर गृहकर लगाने, महिलाओ के लिए पिंक टायलेट बनाने, पीआरडी जवान रखे जाने, शमशान घाटों का सौंदर्यीकरण, अटरिया नाला कवरीकरण, कूड़ा कलेक्शन का पैसा सफाई व्यवस्था में खर्च करने, वार्ड तीन से चार एवं सात तक जाने वाले नाले का चौड़ीकरण, समस्त वार्डों में पार्कों का सौंदर्यीकरण, वार्ड 17 संतोषी माता मंदिर द्वार का निर्माण, वार्ड नं- 13 में कब्रिस्तान का सौंदर्यीकरण, समस्त वार्डों में निर्माणकार्य पूर्ण होने के बाद शिलापट नहीं लगाए जाने पर प्रभारी अधिशासी अधिकारी गजेंद्र पाल कार्यवाही की चेतावनी समस्त वार्डों में तली झाड़ सफाई, वार्ड 29 में प्राचीन शिव मंदिर के पास पार्क बनाने, जिन वार्डाे में अमृत योजना नहीं है उन समस्त वार्डों में चालीस नल एवं 60 रिबोर किये जाने, राज्य आंदोलनकारियों का गृहकर माफ करने, बृहस्पति देव मंदिर का सौंदर्यीकरण, मोहल्ला स्वच्छता समिति को पुनः सक्रिय करने, वार्ड नं- 36 से कूडेदान हटाने, वार्ड 37 में रविन्द्र नाथ टैगोर द्वार का निर्माण, रविन्द्रनाथ टैगोर पार्क का सौंदर्यीकरण, हाई मास्क लाईटों को आवश्यकतानुसार लगाए जाने, फौजी मटकोटा में फौजी द्वार, ड्रेनेज को अवरूद्ध करने वाले अतिक्रमण को शीघ्र हटाने जाने, वार्ड नं- 30 प्रेस क्लब भवन के सौंदर्यीकरण, बहुद्देशीय कर्मचारियों को 3 हजार रूपये प्रोत्साहन भत्ता, वर्तमान बोर्ड की ग्रुप फोटो फ्रेमिंग करके बोर्ड सभागार में लगाने, विज्ञापन के अनुबन्ध गठन हेतु एक माह का अतिरित्तफ़ समय दिये जाने की ,ओ-बी-सी- सर्वेक्षण हेतु लगाई गई आंगनवाडी कार्यकर्तियों को 5 रूपये प्रति परिवार की दर से मानदेय दिये जाने,नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत परफेटी कम्पनी द्वारा सीएसआर के अन्तर्गत बनाये जाने वाले 2 एन आर एफ सेन्टर हेतु आवश्यक उपकरण क्रय किए जाने एवं उत्तफ़ एम आर एफ सेन्टर के संचालन हेतु ई- निविदा के माध्यम से किसी फर्म/संस्था का चयन करने अथवा आवश्यकतानुसार स्वयं सहायता समूह के माध्यम से कराये जाने ,नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत पहाडगंज ट्रंचिंग ग्राउण्ड स्थित एम- आर- एफ- सेन्टर के संचालन हेतु ई-निविदा के माध्यम से किसी फर्म / संस्था का चयन करने , नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत फाजलपुर महरौला, सी-वी-जी- प्लान्ट के पास स्थित एम आर एफ सेन्टर का संचालन स्वयं सहायता समूह से कराने, नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत पहाडगंज स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड में माह जुलाई तक एकत्रित लगभग 26-000 माट्रिक टन वेस्ट ई निविदा के माध्यम से किसी फर्म / संस्था के द्वारा निस्तारण कराये जाने,नगर निगम रूद्रपुर में 2 वर्ष हेतु ई- निविदा आमंत्रित कर टैक्टर, हाईड्रोलिक टॉली, जे-सी-बी-, पोकलंग, हाईड्रोलिक टिप्पर, छोटा हाथी, पिक-अप बालेरो एवं ईनोवा आदि वाहनों के प्रतिदिन के दर निर्धारित कर आवश्यकतानुसार किराये में लिये जाने , नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत दैनिक रूप से उत्सर्जित होने वाले लगभग 120 माट्रिक टन दैनिक अपशिष्ट का आगामी 2 वर्ष तक प्रतिदिन निस्तारण किये जाने हेतु ई निविदा के माध्यम से किसी फर्म / संस्था का चयन करने, नगर निगम में रिक्शा क्रय किये जाने, निष्प्रयोज्य सामग्री की नीलामी, निगम रूद्रपुर क्षेत्रन्तर्गत कूडा सफाई एवं कूड़ा एकत्रीकरण हेतु राज्य / केन्द्र सरकार से बजट के लिए डीपीआर बनाने, नवनिर्मित कार्यालय भवन की छत में सोलर प्लान्ट लगाने, नगर निगम रूदपुर में जो वाहन क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय / क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकरण नही हैं उन वाहनों की क्षेत्रीय परिवहन कार्यालय / क्षेत्रीय परिवहन प्राधिकरण में पंजीकरण कराने, यूजर बार्ज वसूली से प्राप्त हो रही धनराशि का उपयोग सफाई व्यवस्था हेतु किये जाने , ठोस अपशिष्ठ प्रबन्धन नियमावली में संशोधन पर ,नगर निगम क्षेत्रन्तर्गत विभिन्न सरकारी / गैरसरकारी स्कूलों / कॉलेजों की छात्रें की संख्या के आधार पर वर्गीकृत कर यूजर चार्ज शुल्क लगाने, नगर निगम रुद्रपुर कार्यालय व निर्माणाधीन सभागार निर्माण कार्य को अतिशीघ्र पूर्ण किये जाने, वार्ड नं0 1 फुलसुंगा में सड़क एवं नाली निर्माण ,मुख्यमंत्री की घोषणा के अनुसार बिगवाडा शमशान घाट में स्व- शहीद वीरेन्द्र सिंह सामन्ती की स्मृति में उत्तराराण्ड सरकार की ओर से निर्माण किये जाने , मुख्य बाजार में गांधी पार्क का सौन्दर्यीकरण करने, नगर निगम रूद्रपुर परिसर में स्वास्थ्य अनुभाग / डाक अनुभाग / जन्म मृत्यु अनुभाग वाला भवन जो कि 1954 में बना है, काफी पुरानी हो चुका है और जर्जर हालत में है को ध्वस्त करने एवं उसके स्थान पर नये भवन के निर्माण करने, पहाडगंज स्थित ट्रंचिंग ग्राउण्ड में कूड़े को नदी में जाने से रोकने हेतु निर्माण करने एवं एन-एच- की ओर पुल से लेकर एम0आर0एफ0 सेंटर तक निर्माण, पथ प्रकाश व्यवस्था हेतु एलईडी स्ट्रीट लाईटें क्रय करने एवं स्थापना कार्य , मा उच्च न्यायालय में नगर निगम रूद्रपुर की ओर से पैरवी करने वाले वकीलो का मानदेय रु 15000 प्रति वाद की दर से दिया जाता है जिसे बढाकर 30,000प्रति वाद किये , श्री लक्ष्मीनारायण धर्मशाला एव अन्य धर्मशालाओं का सौंदर्यीकरण, ब्लाक स्थित शहीद स्मारक का सौन्दर्यीकरण आदि प्रस्ताव शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्य नगर आयुक्त नरेश चंद्र दुर्गापाल, वरिष्ठ वित्त अधिकारी जुबक मोहन सक्सेना, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, प्रभारी अधिशासी अधिकारी सौरभ कुमार, सुरेश गौरी, राजेन्द्र निषाद,विधान राय, सुशील मण्डल,निमित्त शर्मा, प्रीती साना, निमित शर्मा, कैलाश राठौर मोहन कुमार, किरण राठौर, बबीता बैरागी, सीमा गुप्ता, जितेन्द्र यादव, प्रमोद शर्मा,मोहम्मद अशफाक,शालू पाल,सुनील कुमार,रजनी रावत, सुशील यादव,सुनीता मुंजाल, इलमा समरीन, मोहन खेड़ा, सुशील चौहान, अंबर सिंह श्यामली विश्वास, रीना जग्गा, रंजीत सागर, बबलू सागर, रमेश कलरा, सुनील यादव, बलाई विश्वास, राजकुमार कोली, मयंक कक्कड़, सुनील यादव आदि उपस्थित रहे।

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

सड़क दुर्घटना में दो बाइक की आमने सामने हुई भिड़त ,दो की मौत एक घायल

अलका पाल राजस्थान कांग्रेस की ऑब्जर्वर बनी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.