रुद्रपुर पहुंचे सीएम धामी,दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन कार्यक्रम योजना में की शिरकत
उधम सिंह नगर रुद्रपुर । सूबे के मुखिया पुष्कर सिंह धामी आज जनपद उधम सिंह नगर के मुखलाय रुद्रपुर दौरे पर रहे।सीएम धामी ने रुद्रपुर में दुग्ध मूल्य प्रोत्साहन योजना के तहत राशि भुगतान कार्यक्रम में प्रतिभाग किया ।कार्यक्रम के दौरान सीएम धामी ने दुग्ध उत्पादकों को बकाया भुगतान के चेक भी प्रदान किए ओर तिरंगा देकर सभी दुग्ध उद्पादको को सम्मानित भी किया।इस अवसर पर कैबिनेट मंत्री सौरभ बहुगुणा समेत जिले भर के विधायक उपस्थित रहे। जिसके बाद सीएम धामी ने जिला मुख्यालय कलेक्ट्रेट परिसर में अधिकारियो के साथ बैठक कर हर घर तिरंगा अभियान की जानकारी ली और दिशा निर्देश दिए।