मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लिया अधिकारियों को 10 मई से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए

Spread the love

मुख्य सचिव ने केदारनाथ पुनर्निर्माण कार्यो का जायजा लिया

अधिकारियों को 10 मई से पहले कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिए रुद्रप्रयाग केदारनाथ धाम में पुनर्निर्माण के कार्यों का जायजा लेने पहुची मुख्य सचिव राधा रतूड़ी ने अधिकारियों को तय समय पर निर्माण कार्य पूरे करने के निर्देश दिए हैं। केदारनाथ धाम पहुंचने पर मुख्य सचिव रतूड़ी ने धाम में हो रहे पुनर्निर्माण के कार्यों का स्थलीय निरीक्षण किया और अधिकारियों से कार्यों की प्रगति रिपोर्ट जानी। मुख्य सचिव ने कहा की 10 मई से धाम के कपाट खुलने के साथ यात्रा प्रारम्भ हो जायेगी .., ऐसे में अगर निर्माण अधूरे होंगे तो फिर श्रद्धालुओं को परेशानी हो सकती है जिसके चलते उन्होंने अधिकारियों को कार्य तय सीमा में पूर्ण करने के निर्देश दिए है

More From Author

दिल्ली में केंद्र सरकार के संस्कृति एवं पर्यटन मंत्री गजेंद्र सिंह शेखावत से उनके आवास पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने शिष्टाचार भेंट कर किच्छा स्थित भारत रत्न पंडित गोविंद बल्लभ पंत पार्क में 100 फीट ऊंची प्रतिमा एवं स्मृति पार्क के निर्माण हेतु केंद्र सरकार से सहयोग का अनुरोध किया।

रूद्रपुर। रम्पुरा के युवक की बाजपुर क्षेत्र में हुई हत्या के मामले में फरार चल रहे आरोपियों की गिरफ्तारी की मांग को लेकर शनिवार को पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल की अगुवाई में रम्पुरा के लोगों ने बाजपुर कोतवाली में विरोध प्रदर्शन कर सीओ और एसएसआई का घेराव किया।

उत्तराखंड – यहां अनियंत्रित होकर खाई में गिरी स्कूल बस, मची चीख पुकार –

रूद्रपुर जिला निर्वाचन अधिकारी उदयराज सिंह ने सोमवार को अधिकारियों के साथ स्ट्रांग रूम बगवाड़ा मंडी का निरीक्षण किया व सुरक्षा व्यवस्था का जायजा लिया।