Wednesday, September 11, 2024

Latest Posts

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा में अनुसूचित जाति के युवाओं के साथ संवाद किया

सूबे के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने खटीमा के एक निजी बेंकट हॉल में आयोजित अनुसूचित जाति के युवाओं के संवाद कार्यक्रम में प्रतिभाग किया। कार्यक्रम में संबोधित करते हुए मा o मुख्यमंत्री श्री धामी ने कहा कि की डबल इंजन सरकार दलित एवं अनुसूचित जाति,जनजाति समाज के लिए कार्य कर रही है भारत सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा कई योजनाऐं अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति एवं दलित समाज के अंतिम छोर में रहने वाले व्यक्तियों कों विकास के मुख्य धारा से जोड़ने हेतु समाज कल्याण विभाग के माध्यम से चलाई जा रही है, उनका लाभ उठायें। उन्होंने बाबा साहब के सपनो कों साकार करने का कार्य मा0 प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी कर रहे है। उन्होंने अनेक कल्याणकारी योजनाओं के संचालन के साथ ही संविधान दिवस मनाने, पंचतीर्थ निर्माण के माध्यम बाबा साहब की यादों व योगदान को संजोने व सवारने का कार्य किया जा रहा है। मोदी सरकार द्वारा दलित उत्पीड़न की सुनवाई के लिए विशेष अदालत चलाई जा रही है तथा अधिवक्ता भी उपलब्ध कराये जा रहे है। मोदी सरकार द्वारा यह कार्य अनुसूचित जाति, जनजाति के सर्वागिन भाव व भावना रखते हुए कार्य किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि मोदी जी की सरकार व प्रदेश सरकार द्वारा वँचित युवाओं व बच्चों के लिए डिलीकेटेड शिक्षण संस्थाएं, छात्रावास छात्रवृति योजनाए समाज कल्याण माध्यम से चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार द्वारा प्रधानमंत्री जनमन योजना के अंतर्गत प्रधानमंत्री आवास योजना, जल जीवन मिशन, कौशल विकास, गाँव-गाँव तक सड़क, पीएम जनधन योजना, सुकन्या योजना जैसे कई कार्यक्रम जनजातिय आदिवासी लोगों के लिए चलाई जा रही है। उन्होंने कहा कि नरेंद्र मोदी की सरकार का अनुसरण करते हुए प्रदेश सरकार भी अनुसूचित जाति, अनुसूचित जनजाति व दलित वर्ग को विकास की मुख्य धारा में जोड़ने के लिए विभिन्न कार्यक्रम योजनाएं चलाई जा रही है। उन्होंने कहा की बाबा साहब के सपनों को अंगिकृत कर सरकार प्रदेश में समान नागरिक संहिता (युसीसी ) लागू करने जा रही है। उन्होंने कहा कि हमें जातिवाद, क्षेत्रवाद को बढ़ावा देने वालों से सावधान रहना होगा, उनसे दूरी बनाकर रखनी होंगी तभी देश व प्रदेश का सर्वगींण विकास सम्भव होगा।
कार्यक्रम में मा0 मुख्यमंत्री से कार्यक्रम आयोजक मंडली के पदाधिकारीयों द्वारा खटीमा में अनुसूचित जाति, जनजाति के युवाओं के लिए आईटीआई, छात्रावास, लाइब्रेरी एवं कोचिंग सेंटर खोलने का अनुरोध किया जिस पर मुख्यमंत्री जी ने परीक्षण करा कर शिक्षण संस्थान खोलने का आश्वासन दिया।कार्यक्रम में मुख्यमंत्री को स्मृति चिन्ह व अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में रुद्रपुर विधायक शिव अरोरा, दर्जा राज्यमंत्री उत्तम दत्ता, अनिल कपूर डब्बू, ब्लॉक प्रमुख रणजीत सिंह नामधारी, साधु सिंह नामधारी, मनोज बाधवा, रमेश चंद्र जोशी, संजय दिवाकर सहित अनेक युवा व जनप्रतिनिधि आदि मौजूद थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.