भारी तादाद में नशीली गोलियां बरामद करती पुलिस ने एक युवक को किया गिरफ्तार

Spread the love

जुगनू खान काशीपुर। भारी तादाद में नशीली गोलियां बरामद करती पुलिस ने एक युवक को मय बाइक गिरफ्तार किया है। बरामद गोलियों की बाजार कीमत डेढ़ लाख रुपये से अधिक बताई गई है। एसएसपी द्वारा जनपद भर में नशे के अवैध कारोबार के खिलाफ चलाये जा रहे अभियान के क्रम में एसपी काशीपुर चन्द्रमोहन सिंह के निर्देशानुसार एवं सीओ काशीपुर वीर सिंह के पर्यवेक्षण में अवैध मादक पदार्थों की तस्करी व रोकथाम एवं अभियुक्तों की गिरफ्तारी हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत कुण्डा थाना पुलिस द्वारा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी के नेतृत्व में पुलिस टीम ने केवीआर हाॅस्पिटल के पास फ्लाईओवर से मोटरसाइकिल संख्या-यूपी20-बीवाई-6351 पर सवार मौ. आसिफ पुत्र मौ. उमर निवासी ग्राम बेरखेड़ा, थाना स्योहारा, जिला बिजनौर (उत्तर प्रदेश) को नशे के लिये इस्तेमाल होने वाली गोलियों के साथ गिरफ्तार किया है। एसपी चंद्र मोहन सिंह के मुताबिक, अभी तक की पूछताछ में मौ. आसिफ ने पुलिस को बताया कि वह अधिक लाभ कमाने के लोभ के चलते इन गोलियों को बिजनौर से काशीपुर में नशेड़ियो को बेचने लाया था। पुलिस के मुताबिक बरामद गोलियों की बाजार कीमत डेढ़ लाख रूपये से अधिक है। मौ. आसिफ के खिलाफ धारा 08/22/60 एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत किया गया है। एसपी ने बताया कि करीब तीन माह पूर्व एक अप्रैल को भी थाना कुण्डा पुलिस अफरोज उर्फ फिरोज पुत्र नजाकत अली व अफजल पुत्र नजाकत अली निवासीगण ग्राम परमानन्दपुर थाना आईटीआई को 510 नशीले इंजेक्शनों के साथ गिरफ्तार किया था। अभियुक्त मौ. आसिफ को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम में कुण्डा थानाध्यक्ष प्रदीप नेगी, उपनिरीक्षक प्रकाश भट्ट, कां. नीरज बिष्ट, देवेन्द्र बिष्ट व हरी प्रसाद थे।

More From Author

पढ़े..रुद्रपुर नो एंट्री में तेज गति चालक ने दौड़ा ली गाड़ी, ट्रैफिक पुलिस कर्मी बाल – बाल बचा 

विद्युत विभाग की टीम ने गाम कालकाजी व मानपुर के तीन घरों में पकड़ी बिजली चोरी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *