Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

रूद्रपुर । भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा एवं मेयर रामपाल सिंह के नेतृत्व में शहर के भगत सिंह चौक पर क्रांतिकारी सरदार भगत सिंह की जयंती धूमधाम से मनाई गई। इस अवसर पर भाजपाईयों ने शहीद-ए-आजम की मूर्ति पर माल्यार्पण कर उनके आदर्शों पर चलने का संकल्प लिया। इस दौरान प्रदेश मंत्री विकास शर्मा ने कहा कि भगत सिंह सच्चे देशभक्त़ थे। उनकी शहादत को राष्ट्र युगों युगों तक नमन करेगा। वह त्याग और बलिदान की मूर्ति थे। उन्होंने ‘इंकलाब जिन्दाबाद’ के नारे को सज करके दिऽाया। उन्होंने लगभग 23 वर्ष की छोटी सी उम्र में अपना जीवन देश के लए कुर्बान कर दिया। इतनी कम आयु में उन्होंने वैचारिक परिपक्वता और लक्ष्य के प्रति जो दृढ़ता हासिल की उसे कभी भुलाया नहीं जा सकता। असाधारण और महान कारणों की बदौलत भारत माता के वीर सपूत भगत सिंह करोडों हिन्दुस्तानियों के दिलों में आज भी जिन्दा है। मेयर रामपाल सिंह ने कहा भगत सिंह कोई कोई साधारण युवा नहीं थे, उन्होंने सिर्फ बारहवीं पास की और उसके बाद घर से भाग कर चन्द्रशेखर आजाद जी की क्रांतिकारी पार्टी में शामिल होकर देश के लिए जीवन समर्पित कर दिया। उनके आदर्शों से आज युवाओं को प्रेरणा लेने की जरूरत है। शहीद भगत सिंह एकमात्र ऐसे स्वतंत्रता सेनानी थे, जिन्हें हर पार्टी के नेता अपना आदर्श मानते हैं। मेयर ने कहा हर कोई भगत सिंह नहीं बन सकता लेकिन भगत सिंह जैसा देश प्रेम, देश के लिए कुछ कर-गुजरने का जज्बा, जरूर, हम सबके दिलों में होना चाहिए। शहीद भगत सिंह को यही हमारी सबसे बड़ी श्रद्धांजलि होगी। इस अवसर पर देवभूमि व्यापार मंडल जिलाध्यक्ष गुरमीत सिंह, पूर्व भाजपा जिला अध्यक्ष उत्तम दत्ता,हरजीत सिंह, अमनदीप सिंह, सरदार मंजीत सिंह, सरदार सुरमुख सिंह, इंदर जीत सिंह, रामसिंह वेदी, अनिल रावत, राजेश गर्ग, सरदार प्रीतम सिंह चावला, हरवंश गुंबर आदि समेत तमाम लोग मौजूद थे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.