रिपोर्टर राजीव गौड रुद्रपुर
भाईचारा एकता मंच के सहयोग से होगा पंतनगर की समस्याओं का समाधान –भावना
रुद्रपुर। भाईचारा एकता मंच के सहयोग से पंतनगर की बस्तियों की समस्याओं का समाधान कराया जाएगा तथा उनके हर सुख दुख में उनका साथ दिया जाएगा। उक्त विचार भाईचारा एकता मंच की पंतनगर की महिला टीम की अध्यक्ष भावना सक्सेना ने संगठन के कार्यालय में आयोजित मासिक बैठक के बाद कहे। श्रीमती सक्सेना ने कहा कि वह पंतनगर नगला नगर पंचायत क्षेत्र में निकाय चुनाव लड़ने की इच्छुक हैं। जिसके लिए उन्होंने प्रयास प्रारंभ कर दिए हैं ।तथा भाईचारा एकता मंच के सहयोग से वहां के लोगों की समस्याओं को जनप्रतिनिधि व प्रशासनिक अधिकारियों के समक्ष ले जाकर उनका समाधान कराने में लगी है।