भगवान विष्णु के छठे अवतार शस्त्र और शास्त्रों के ज्ञाता भगवान परशुरामजी का प्रगटोत्सव ब्राह्मण महासभा तत्वावधान में मन्दिर मनकामेश्वर कल्याण आश्रम में बड़े ही धूमधाम से मनाया गया 

Spread the love

रुद्रपुर।कार्यक्रम का शुभारंभ मंत्रोचार व पूर्ण विधि विधान से दीपज्योति प्रज्वलित कर परम् ज्ञानी महान संत कथावाचक श्री स्वामी नारायण चैतन्य जी महाराज ने किया इसके बाद संगीत मय श्रीसुंदरकांड पाठ शुरू हुआ यहाँ पहुँचे तमाम ब्राह्मण समाज के महिला पुरुषों ने पूरी भक्ति भाव से श्रीहनुमान जी भक्ति ध्यान लगाया पूरा माहौल भक्ति मय बना हुआ रहा सभी ब्राह्मण समाज के लोग भव्य समारोह को लेकर प्रसन्न नजर आए सुन्दर कांड के समापन के बाद आरती हुई जिसमें जनप्रतिनिधियों ने भी हिस्सा लिया शहर के प्रथम नागरिक मेयर श्री रामपाल सिंह जी , क्षेत्रीय विधायक श्री शिव अरोरा जी व पार्षद निमित शर्मा जी उपस्थित रहें इस दौरान सभी ने अपने अपने विचार रखें विधायक शिव अरोरा जी ने भगवान परशुराम जी के नामसे वार्ड नम्बर 6 में सामुदायिक केंद्र बनाए जाने की घोषणा की व मेयर रामपाल सिंह जी ने आवास विकास स्थिति भूखण्ड पर विशाल भगवान परशुरामजी की मूर्ति लगाने का आश्वासन दिया व यहाँ मौजूद समाज के लोगों को प्रगटोत्सव की बधाई दी उसके बाद ब्राह्मण महासभा के सयोजक विकास शर्मा जी ने भगवान परशुरामजी के जीवन पर प्रकाश डाला व समाज व संस्कृति को बचाने के लिए ब्राह्मण समाज सदैव अग्रणी रहा है व रहेगा उन्होंने कहा कि भगवान परशुरामजी की मूर्ति व समुदायिक केंद्र अगली परशुरामजी के जन्मदिन तक अवश्य बन जाएगा ऐसा प्रयास किया जाएगा ब्राह्मण महासभा के अध्यक्ष मुकेश वशिष्ठ ने यहाँ पहुंचे सभी आवन्तुकों का आभार प्रगट किया सब भगवान परशुरामजी के जन्मदिन की बधाई दी व कहा दोनों जनप्रतिनिधियों द्वारा की गई घोषणा यदि शीघ्र पूरी होती है तो ब्राह्मण समाज आपका आभारी रहेगा भगवान परशुरामजी अजर अमर होने का वरदान प्राप्त है जो आज भी धरा पर विधमान है जो भी पूरी श्रद्धा और आस्था व समर्पण भावसे इनकी भक्ति करता हैं वो मनवांछित फल की प्राप्ति करता है इसी दौरान समाज के विभिन्न क्षेत्रों में महत्वपूर्ण योगदान देने वाले समाज के लोगो को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया शिक्षा से नागेन्द्र शर्मा , YK शर्मा , स्वास्थ श्रीमती दीपा जोशी समाज सेवा श्रीमती मीना शर्मा , स्वेता मिश्रा, विकास शर्मा, दिवाकर पाण्डे सुभाष शर्मा सहित समाज के वरिष्ठ लोगों सम्मानित किया गया का संचालन राज बहादुर शर्माजी ने किया इस दौरान मौजूद रहे ब्राह्मण महासभा के संरक्षण MM विष्ट, BD भट्ट,अमित तिवारी सयोजक अनिल शर्मा, महामंत्री पदम् शर्मा ,कोषाध्यक्ष गजानन्द शर्मा, वरिष्ठ उपाध्यक्ष इंद्रेश मिश्रा प्रभारी संजीव शर्मा ,उपाध्यक्ष रविन्द्र शर्मा, उपाध्यक्ष सन्दीप मिश्रा,मंत्री पुनीत तिवारी, राकेश शर्मा, विप्लव शर्मा, आदित्य दुबे मयंक तिवारी शिवशंकर चौबे गौरी शंकर शर्मा, राजेश शर्मा ,पवन शर्मा, सुधांशू मिश्र,हरिओम शर्मा वीरेंद्र तिवारी ललित शर्मा कमलेश तिवारी , मोहन तिवारी , अखिलेश नारायण, अभिषेक कुमार , विजय कुमार आदि मौजूद रहें

More From Author

योगी बाबा का उत्तराखंड में होगा आगमन,यह है कार्यक्रम

विधायक शिव अरोरा ने ग्राम आनदखेड़ा में चार करोड़ की लागत से बनने वाले पानी के टैंक का किया भूमिपूजन

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *