प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल ने आज विधायक शिव अरोरा से मुलाकात करके राज्यकर अधिकारियों के मनमानी रवैया के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाते हुए एक ज्ञापन मुख्यमंत्री के नाम सौंपा।

Spread the love

Rudrapur प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा के नेतृत्व में आज अनेकों व्यापारियों ने विधायक शिव अरोरा के कैंप कार्यालय पर मुलाकात की। व्यापारियों ने कहा कि राज्यकर अधिकारियों द्वारा उनका उत्पीड़न किया जा रहा है साथ ही उन्होंने यह भी कहा कि जो सामान उनको पिछले वर्षों में 5 प्रतिशत कर से निर्धारित किया गया था उसको राज्यकर अधिकारी मनमाना रवैया अपनाते हुए साढे 13 प्रतिशत की दर से मान रहे हैं जबकि उनको वह सामान 5 प्रतिशत की दर से प्राप्त हुआ था जिसे उनके द्वारा उपभोक्ताओं को 5% की दर से ही लगाया है लेकिन राज्यकार अधिकारी मनमाना रवैया अपना रहे हैं। व्यापारियों ने यह भी कहा कि यदि उन पर 8.5 प्रतिशत अतिरिक्त टैक्स का भुगतान करना पड़ेगा तो लाखों रुपए का टैक्स उन पर बन जाएगा जिसे वे नही दे सकते है।

 

व्यापारियों की बात को गंभीरता से सुनकर विधायक शिव अरोड़ा ने आश्वस्त किया कि व्यापारियों का उत्पीड़न किसी भी दशा में बर्दाश्त नहीं किया जाएगा इस मामले को लेकर वह मुख्यमंत्री से व वित्त मंत्री से भी मुलाकात करेंगे।

इस मौके पर प्रांतीय उद्योग व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा,महामंत्री हरीश अरोरा,युवा व्यापार मंडल महामंत्री पवन गाबा,जिला मंत्री राजकुमार सीकरी,डिस्ट्रीब्यूटर्स एसोसिएशन अध्यक्ष राजेंद्र तनेजा,सुमित अरोरा,मनोज मदान,नीरव चौधरी,प्रवीण आहूजा,गुरमीत बठला,राज सिंह आदि व्यापारी मौजूद थे

More From Author

Big breking – देखे वीडियो चम्पावत विधायक कैलाश गहतोड़ी ने दिया इस्तीफा,अब होगा यह

कहीं झाड़ू तो कहीं फावड़ा उठाकर मेयर रामपाल सिंह ने रुद्रपुर को साफ सुथरा बनाने की मुहिम चलाई

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *