पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के हस्तक्षेप से धौरा जलाशय से छोड़ा गया पानी, ग्रामीणों ने जताया आभार

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के हस्तक्षेप से धौरा जलाशय से छोड़ा गया पानी, ग्रामीणों ने जताया आभार

किच्छा:- ग्राम नजीबाबाद स्थित धौरा जलाशय में बढ़े पानी से प्रभावित बस्तियों को बड़ी राहत मिली है। बीते दिन पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इन बस्तियों का दौरा किया, जहां ग्रामीणों ने घरों में घुसे पानी और फसलों के नुकसान की समस्या से उन्हें अवगत कराया। ग्रामीणों ने जलभराव से हो रही कठिनाइयों का समाधान करने की अपील की थी।

मामले की गंभीरता को देखते हुए, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने तुरंत उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह से टेलीफोन पर वार्ता की और धौरा जलाशय से पानी छोड़े जाने के निर्देश जारी करने का अनुरोध किया था! सिंचाई मंत्री के निर्देश पर उत्तर प्रदेश सिंचाई विभाग के अधिकारियों ने भी पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से संपर्क कर डैम से पानी छोड़े जाने को आश्वस्त किया।
सैकड़ों ग्रामीणों के साथ डैम पर पहुंचे पूर्व विधायक शुक्ला ने अवर अभियंता दाऊ दयाल शर्मा के साथ भंगा और शहदौरा स्लूस खुलवाया, जिससे जलाशय का पानी सीधे गोला नदी में प्रवाहित होना शुरू हुआ। अवर अभियंता दाऊ दयाल शर्मा ने बताया कि इस प्रक्रिया से 24 घंटे के भीतर जलाशय का जलस्तर 600 एकड़ फीट कम हो जाएगा, जिससे प्रभावित क्षेत्रों को राहत मिलेगी। तत्काल कार्यवाही पर उपस्थित सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का आभार व्यक्त किया।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने उत्तर प्रदेश के सिंचाई मंत्री स्वतंत्र देव सिंह और अधिकारियों का धन्यवाद किया और कहा, “जनता के सुख-दुख में हमेशा खड़ा रहना हमारा कर्तव्य है। जनता ने हमें मुसीबत की घड़ी में याद किया और हमारे प्रयासों से उनकी समस्या का समाधान हो सका।”
इस दौरान ग्राम प्रधान अजय साहनी, पूर्व दर्जा मंत्री दिनेश थूवाल, मंडल अध्यक्ष किसान मोर्चा शेर सिंह विर्क, पूर्व जिला पंचायत सदस्य नंदकिशोर, क्षेत्र पंचायत सदस्य सरोज चौहान, सावन सिंह, पिंटू, महेंद्र, जिला महामंत्री अनुसूचित मोर्चा नितिन वाल्मीकि, विवेक कुमार, सावन सिंह, गुरदेव सिंह, बचन सिंह, शिव कुमार, उदयवीर, राम प्रसाद, रामचरण, दयाल सागर, योगेंद्र कुमार, क्षेत्र पंचायत सदस्य परमजीत सिंह पम्मा, राजेंद्र सिंह, गुरचरण सिंह, जोगिंदर सिंह, सुचिंद्र कुमार, बंटी चौहान, राजू चौहान, राजेंद्र प्रसाद, राजकुमार चौहान, राजाराम, पूर्व ग्राम प्रधान राजाराम, दीनदयाल, चरणजीत सिंह, गुलाब सिंह, पुष्पेंद्र मौर्य, सहज सिंह विर्क समेत सैकड़ो ग्रामीण उपस्थित थे

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

पूर्व विधायक राजेश शुक्ला के हस्तक्षेप से धौरा जलाशय से छोड़ा गया पानी, ग्रामीणों ने जताया आभार

रावण वेदवती का हुआ संवाद,श्रवण मरण की मार्मिक प्रस्तुति, दशरथ को मिला श्राप

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.