पूर्व विधायक के प्रवक्ता आशीष छाबड़ा हुए विधायक शिव अरोरा के अपने कार्यालय पर विधायक शिव अरोरा ने करवाई छाबड़ा,प्रमोद मित्तल की घरवापसी, छाबड़ा बोले समर्पित होकर भाजपा को करेगे मौजूद

Spread the love

पूर्व विधायक के प्रवक्ता आशीष छाबड़ा हुए विधायक शिव अरोरा के
अपने कार्यालय पर विधायक शिव अरोरा ने करवाई छाबड़ा,प्रमोद मित्तल की घरवापसी, छाबड़ा बोले समर्पित होकर भाजपा को करेगे मौजूद

रुद्रपुर। आज पूर्व विधायक ठुकराल के बहुत लंबे अरसे से प्रवक्ता रहे और उनके करीबी कहे जाने वाले आशीष छाबड़ा व उनके 2022 विधानसभा चुनाव के इलेक्शन एजेंड प्रमोद मित्तल ने विधायक कार्यालय पर थामा विधायक शिव अरोरा का हाथ और उनके व भाजपा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर
चलने का संकल्प व्यक्त करते हुए पुनः भारतीय जनता पार्टी की मुख्यधारा के से जुड़ने की कृतज्ञता व्यक्ति की, आपको बता दे विधायक शिव अरोरा को बने महज दो वर्ष का समय हुआ है और उनकी कार्यशैली ओर सरलता को लेकर लगातार एक के बाद एक लोग उनसे व भाजपा से जुड़ने का कार्य कर रहे हैं वहीं आज इसी क्रम में पूर्व विधायक के प्रवक्ता रहे आशीष छाबड़ा व प्रमोद मित्तल विधायक अरोरा के कार्यालय आकर अपने समर्थकों के साथ भारतीय जनता पार्टी नरेंद्र मोदी को मजबूत करने व पार्टी की मुख्य धारा से जुड़ने का संकल्प व्यक्त किया ,वहीं विधायक शिव अरोरा ने पूर्व विधायक के करीबियों छाबड़ा को मुंह मीठा करा कर माला पहनकर उनका भाजपा परिवार में स्वागत करते हुए पार्टी। को मजबूत करने हेतु आवाहन किया इस दौरान विधायक अरोरा ने कहा लगातार रुद्रपुर में भारतीय जनता पार्टी की रीती नीतियों से प्रभावित होकर अन्य दलों के लोग वह विधानसभा चुनाव में विद्रोही प्रत्याशी को चुनाव लड़ाने वाले सभी लोगों को पुनः भारतीय जनता पार्टी की मुख्य धारा से जोड़ने का कार्य किया जा रहा है हम पूरी ताकत के साथ लोकसभा प्रत्याशी अजय भट्ट को रुद्रपुर विधानसभा से ऐतिहासिक मतों से विजय बनाकर भेजने का कार्य करेंगे ओर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के हाथों को मजबूत करने का कार्य करेंगे ,निश्चित रूप से आने वाले समय में और बड़ी संख्या में सैकड़ो लोग भाजपा परिवार में शामिल होंगे।

इस दौरान आशीष छाबड़ा ने कहा की विधायक शिव अरोरा पिछले 2 साल के कार्यकाल में एक विकास रूपी सोच के रूप में रुद्रपुर विधानसभा में एक के बाद एक विकास कार्य को अमली जामा पहनने का कार्य कर रहे हैं चाहे वह बात करें नजूर पर 2600 परिवारों को मलिककाना हक दिलवाने का कार्य हो,,1052 करोड़ का रिंग रोड का हाल ही में प्रधानमंत्री ने शिलान्यास किया जलभराव की समस्या को देखते हुए सर्वे कार्य आरंभ करना, मल्टीलेवल पार्किंग, मोदी मैदान को स्टेडियम और बच्चों के खेलने के मैदान के रूप में बनाने का प्रस्ताव, काशीपुर बायपास रोड का चौड़ीकरण ऐसे आने को कार्य से प्रभावित होकर आज मैंने उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर कार्य करने की व भाजपा की मुख्य धारा में जुड़ने की इच्छा व्यक्त की इसी के निमित्त अपने समर्थकों के साथ विधायक अरोरा के कार्यालय आकर भारतीय जनता पार्टी प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी नरेंद्र मोदी को पुनः प्रचंड बहुमत से विजय दिलानी के रूप के लिए एक गिलहरी की भांति पार्टी में समर्पण भाव से कार्य करेंगे इस दौरान मंडल अध्यक्ष धीरेश गुप्ता, सुनील ठुकराल ,,किरण वर्क मनोज मदान,, प्रमोद शर्मा ,प्रमोद मित्तल मयंक कक्कड़ ,विकास सागर ,वैंकी छाबड़ा शिव कुमार गंगवार बिट्टू चौहान नोनी ग्रोवर कन्नू गुंबर,वासु गुम्बर,सोनू वर्मा वह अन्य लोग मौजूद रहे।

More From Author

मुख्यमंत्री  पुष्कर सिंह धामी ने मंगलवार को जनपद के अपने एक दिवसीय भ्रमण के दौरान बाजपुर इण्टर कॉलेज में आयोजित लाभार्थी सम्मान समारोह में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की

Big news बड़ी शंख्या में दारोगाओ तबादले,कई थाना इंचार्ज बदले,, औरो की पुलिस लाईन से थानों में हुई तैनाती