नशे तस्करी के विरुद्ध उधम सिंह नगर पुलिस को मिली बड़ी सफलता,पुलभट्टा क्षेत्र में 1.5 किलोग्राम अवैध अफीम के साथ दो महिला तस्कर उधम सिंह नगर पुलिस की गिरफ्त में।
पुलिस मुख्यालय उत्तराखण्ड द्वारा उत्तराखण्ड के सभी जनपदो को थाना स्तर पर ANTF (एन्टी नारकोटिक टास्क फोर्स) के गठन करने के निर्देश दिये गये थे जिस क्रम में वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिंह नगर द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियो और ANTF टीम उधमसिंहनगर को थानों के साथ मिलकर ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे। जिस क्रम में ANTF टीम रुद्रपुर की सूचना पर थानाध्यक्ष पुलभट्टा ANTF रुद्रपुर की टीमों द्वारा पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर व क्षेत्राधिकारी सितारगंज के निर्देशन में संयुक्त चैकिंग अभियान चलाते हुए थाना पुलभट्टा गेट के पास चौकिंग के दौरान मंगलवार की रात्रि दो संदिग्ध महिलाओं को पकड़ा जो बरेली की ओर से रोडवेज से आ रही थी। पुलिस की चैकिंग देखकर माने से पहले रोडवेज से उतर गयी भी चैकिंग के दौरान जिनके द्वारा अपने पास अफीम होना बताया गया मौके पर क्षेत्राधिकारी सितारगंज ओम प्रकाश शर्मा द्वारा म0उ0नि0 दीपा अधिकारी से दोनो पकड़ी गयी दोनो महिलाए जो की संगी बहने है।