पिता-पुत्रियों को टक्कर मारकर गंभीर घायल करने के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज किया
काशीपुर। स्कूटी सवार पिता-पुत्रियों को टक्कर मारकर गंभीर घायल करने के मामले में पुलिस ने कार चालक के खिलाफ केस दर्ज कर लिया है। शुक्रवार सायं दढ़ियाल रोड फसियापुरा निवासी गोपाल सिंह पुत्र हरचरन सिंह अपनी दो बेटियों को स्कूटी से ट्यूूशन से लेकर घर की ओर आ रहे थे, कि मारिया कॉन्वेंट स्कूल के पास तेज गति से आ रही स्विफ्ट कार संख्या यूके-18 एन-7740 के चालक ने उनकी स्कूटी में टक्कर मार दी। इससे गोपाल व उनकी एक पुत्री गंभीर घायल हो गई, जबकि दूसरी पुत्री के पैर में फै्रक्चर हो गया। कार चालक वाहन को मौके पर छोड़कर फरार हो गया।