रुद्रपुर।नगर निगम द्वारा सिंह कालोनी से भुरारानी जाने वाले मार्ग का लगभग 09 माह पूर्व शिलान्यास किया गया था,मगर इतना समय गुजर जाने के पश्चात भी सड़क का निर्माण नही किया गया,,जिससे गुस्साए लोगों ने आज नगर निगम के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन करते हुए धरना दिया।इस सड़क का निर्माण नही होने पर आए दिनों लोग गिर रहे है,धूल मिट्टी से लोगो का स्वस्थ खराब हो रहा है,व्यापारियों का दुकानों पर बैठना दुभर हो रहा है,लोग परेशान है।
Trending Now
जानिए क्यों कालोनी वासियों ने मेयर रामपाल सिंह मुर्दाबाद के लगाए नारे यह है वजह
