काशीपुर। पूर्व विधायक हरभजन सिंह चीमा ने कहा कि पार्टी के गद्दारों को मंच पर बैठा कर सम्मानित किया जा रहा है, जबकि उन्हें पार्टी में बने रहने का कोई अधिकार नहीं है। उन्होंने कहा कि वह अपनी आत्मा से स्वयं पूछे कि क्या वह भाजपा के सच्चे शुभचिंतक हैं? जो कृत्य उन्होंने पिछले विधानसभा चुनाव में किया है, उससे पार्टी के पदाधिकारी ही नहीं बल्कि कार्यकर्ता भी मानने को तैयार नहीं है। रामनगर रोड स्थित अपने कार्यालय में पत्रकारों से वार्ता करते हुए पूर्व विधायक चीमा ने कहा कि काशीपुर की जनता का कहना है कि पार्टी के साथ गद्दारी करने वालों का संगठन के बड़े पदाधिकारियों को संज्ञान लेना चाहिए और उनको पदमुक्त किया जाना चाहिए। एक सवाल के जवाब में श्री चीमा ने कहा कि जब तक इन गद्दारों के खिलाफ संगठन कोई कार्रवाई नहीं करता, तब तक वह आवाज उठाते रहेंगे। वार्ता के दौरान कृष्ण कुमार अग्रवाल एडवोकेट, भाजपा महानगर अध्यक्ष मोहन बिष्ट, पार्षद रजत सिद्धू भी थे।