Friday, July 26, 2024

Latest Posts

चन्द्रावती तिवारी पीजी कॉलेज में कुमाऊं विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालय टेबल टेनिस (पुरूष) प्रतियोगिता का हुआ शुभारम्भ

  • काशीपुर।

    चन्द्रावती तिवारी कन्या स्नातकोत्तर महाविद्यालय में कुमाऊं विश्वविद्यालय अन्तर्महाविद्यालय टेबल टेनिस (पुरूष) प्रतियोगिता का शुभारम्भ सोमवार को उच्च शिक्षा निदेशक, उत्तराखण्ड डॉ. सी0डी0 सूँठा, विश्वविद्यालय के क्रीड़ा अधिकारी डॉ0 नागेन्द्र शर्मा, महाविद्यालय प्राचार्या, डॉ0 कीर्ति पन्त, एसो0 प्रोफेसर डॉ0 दीपिका गु़िड़या आत्रेय ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्जवलित कर किया। इस प्रतियोगिता में विश्वविद्यालय की 06 टीमों ने प्रतिभाग किया। प्रतियोगिता में कुल 05 मैच खेले गये। प्रतियोगिता का फाईनल मैच डी0एस0बी0 परिसर, नैनीताल और एम0बी0पी0जी0 कॉलेज, हल्द्वानी के बीच खेला गया, जिसमें एम0बी0पी0जी0 कॉलेज, हल्द्वानी की टीम विजेता रही एवं डी0एस0बी0 परिसर, नैनीताल उप विजेता रही।इस अवसर पर महाविद्यालय के पूर्व प्रबन्धक हाजी कमर आलम, श्री बीजेन्द्र चौधरी, श्री राजीव चौधरी, श्री सुरेन्द्र पाल, डॉ0 डी0एन0 जोशी, श्री अजय सिंह, डॉ0 गगनप्रीत सिंह, श्री अजय सिंह, श्री लोकेश पाण्डे, श्री दीपक गुप्ता, डॉ0 हरीश चन्द्र पाठक, श्री लाल सिंह बिष्ट, श्री पियूष कुमार सिंह, महाविद्यालय की क्रीड़ा प्रभारी डॉ0 रमा अरोरा, प्रवक्ता वर्ग में डॉ0 मन्जू सिंह, वन्दना सिंह, डॉ0 गीता मेहरा, डॉ0 अंजलि गोस्वामी, डॉ0 रंजना, श्रीमती प्राची धौलाखण्डी, डॉ0 ज्योति गोयल, डॉ0 दीपा चनियाल, श्रीमती शीतल अरोरा, डॉ0 ज्योति रावत, डॉ0 पुष्पा धामा, डॉ0 मंगला, डॉ0 मीनाक्षी पंत, कु0 किरन, श्री पवन कुमार, बी0एड0 विभागाध्यक्ष डॉ0 नवनीत कुमार गुप्ता, श्रीमती शालिनी सिंह, श्री चंचल कुमार, डॉ0 अविनाश मिश्रा, श्रीमती शिप्रा छाबड़ा, श्री मनोज कुमार, डॉ0 महेश कुमार आदि उपस्थित रहे। उद्घाटन समारोह का संचालन डॉ0 दीपा चनियाल ने किया।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.