Wednesday, September 11, 2024

Latest Posts

केवीआर हॉस्पिटल द्वारा उत्तराखंड का पहला रिप्लेसमेंट सर्जरी करने के लिए मान्यता प्राप्त रोबोटिक सिस्टम का उद्घाटन

काशीपुर। केवीआर हॉस्पिटल काशीपुर के हड्डी एवं जोड़ रोग विभाग के विभागाध्यक्ष डॉ. तरुण सोलंकी द्वारा काशीपुर ही नहीं पूरे उत्तराखंड का पहला रोबोटिक KNEE रिप्लेसमेंट का सेटअप काशीपुर में लाया गया है, जो कि अपने आप में एक बहुत बड़ी उपलब्धि है। इस तरह के रोबोटिक घुटना प्रत्यारोपण के सेटअप अभी भारत में भी बहुत काम जगह ही उपलब्ध हैं। यह एक FULLY EQUIPED रोबोट है जिससे घुटना प्रत्यारोपण करवाने वाले पेशेंट्स को कम दर्द और छोटे चीर से ऑपरेशन, हॉस्पिटल से जल्दी छुट्टी,
बेहतर और सटीक इम्प्लांट फिटिंग,
काम रक्त साव, कम संक्रमण का खतरा,
प्राकृतिक घुटनों का एहसास, इम्प्लांट की बेहतर और लम्बी आयु,
अंतराष्ट्रीय मानक के इम्प्लांट जैसे फायदे होंगे। रोबोटिक सर्जरी से पेशेंट की रिकवरी बहुत तेजी से होगी एवं घुटना बदलवाने के बाद बहुत ही जल्द सामान्य जीवन जिया जा सकेगा। आज केवीआर हॉस्पिटल में रोबोटिक सेटअप का अनावरण होटल मैनर काशीपुर में मुख्य अतिथि लक्ष्य सैन (बैडमिंटन के जाने माने नाम जिन्होंने भारत का नाम ओलिंपिक पदक जीतकर गौरवान्वित किया है) द्वारा किया गया। इस कार्यक्रम में उपजिलाधिकारी अभय प्रताप सिंह, एसपी काशीपुर अभय प्रताप सिंह, सीओ अनुषा बडोला, चंद्रेश यादव (आईएएस), काशीपुर विधायक त्रिलोक सिंह चीमा, गदरपुर विधायक अरविन्द पांडेय, जसपुर विधायक आदेश चौहान, पूर्व विधायक काशीपुर हरभजन सिंह चीमा, ठाकुरद्वारा विधायक नवाब जान, बढ़ापुर विधायक कुंवर सुशांत सिंह, पूर्व विधायक जसपुर शैलेन्द्र मोहन सिंघल, बीएस मनकोटी (सचिव उत्तराखंड बैडमिंटन एसोसिएशन), अजय प्रताप सिंह, दीपक बाली, राम मेहरोत्रा, उषा चौधरी, आशीष गुप्ता, गुरविंदर सिंह चंडोक, मनोज जोशी, मुक्ता सिंह, नरेंद्र चंद सिंह, संदीप सहगल, डीके सैन, निर्मला सेन, बांके गोयनका (डायरेक्टर पशुपति ग्रुप), विजय सोलंकी (डायरेक्टर केवीआर हॉस्पिटल), डॉ. केके अग्रवाल (डायरेक्टर केवीआर हॉस्पिटल), डॉ. आरके सर्राफ (डायरेक्टर केवीआर हॉस्पिटल), डॉ. तरुण सोलंकी, डॉ. अभिषेक सर्राफ, डॉ. कुशाल अग्रवाल, डॉ. रिची सोलंकी, डॉ. कनिका अग्रवाल सर्राफ, डॉ. नयना अग्रवाल, डॉ. शुभम अग्रवाल, डॉ. अशवत वेंकटरमन, डॉ. बलवंत सिंह, डॉ. सद्दाम हुसैन, डॉ. संदीप कुमार, डॉ. रोहिणी सोनी, डॉ. अनूप कुमार, डॉ. चेतन रेड्डी, डॉ. नधीर केएम, डॉ. मीनल अग्रवाल, डॉ. भारत भूषण, अनुराग सोलंकी, शौर्य सोलंक, नितिन अग्रवाल, मयंक अग्रवाल व काशीपुर के गणमान्य व्यक्ति इस रोबोटिक इनोग्रेशन के प्रोग्राम में सहभागी बने। कार्यक्रम का संचालन श्रीमती पूजा श्रीनिवासन द्वारा किया गया।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.