ऑपरेशन प्रहार चौकी सिडकुल थाना पंतनगर

ऑपरेशन प्रहार चौकी सिडकुल थाना पंतनगर

 

 

दिनांक 09-10-2023 को वादी सूरज कालरा पुत्र स्व० श्री रामरखा कालरा निवासी एलायन्स कालौनी रुद्रपुर द्वारा थाना पंतनगर आकर एक किता तहरीर बाबत अज्ञात चोरो द्वारा दिनांक 09-10-2023 को ट्रक UK06CA7447 माईक्रोमेक्स कम्पनी सिडकुल से चोरी हो गया । तहरीर के आधार पर थाना पंतनगर पर FIR NO- 195/2023 धारा 379 IPC बनाम अज्ञात पंजीकृत किया गया था । दिनांक 10-10-2023 को समय थाना पंतनगर पुलिस द्वारा मुखबिर खास की सूचना पर अभियुक्त नाजीर खान पुत्र जफर खान निवासी ग्राम बम्मनपुरा थाना खजूरिया जिला रामपुर उ0प्र0 उम्र 27 वर्ष के कब्जे से चोरी वाहन ट्रक UK06CA7447 आटो लाईन सिडकुल से बरामद किया गया था । जिसके द्वारा विस्तृत पुछताछ के उपरान्त घटना में शकील पुत्र नशीर निवासी रेशमबाडी खेडा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर के साथ घटना कारित करना बताया गया था घटना के बाद से ही अभियुक्त शकील लगातार फरार चल रहा था अभियुक्त शकील उपरोक्त को दिनांक 28-10-2023 को मुखबिर खास की सूचना पर आटो लाईन सिडकुल के पास से गिरफ्तार किया गया तथा अभियुक्त शकील की निशादेही पर वाहन की नम्बर प्लेट 02 अदद रंग पीला बरामद की गई ।

गिरफ्तार अभियुक्त
 शकील पुत्र नशीर निवासी रेशमबाडी खेडा थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
बरामदा वाहन का विवरण
 02 अदद नम्बर प्लेट रंग पीला (ट्रक LP संख्या UK06CA7447)
आपराधिक इतिहास अभियुक्त शकील
 FIR NO 328/2013 US 452 IPC थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
 FIR NO 467/2013 US 4/25 IPC थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
 FIR NO 61/2016 US 380/411 IPC थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
 FIR NO 188/2014 US 379/411 IPC थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
 FIR NO 702/2020 US 8/21/22 NDPS ACT थाना रुद्रपुर उधम सिंह नगर
पुलिस टीम थाना पंतनगर

More From Author

विधायक शिव अरोरा ने हरियाणा मे तीसरी बार भाजपा सरकार बनने पर अपने कार्यालय पर कार्यकताओं संग जलेबी खिलाकर व आतिशबाजी कर मनाया जश्न विधायक बोले कांग्रेस की झूठ की राजनीति पर जनता ने दिया करारा जवाब

मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी का दिनांक 13 अक्टूबर दिन रविवार को इंदिरा गांधी खेल मैदान किच्छा में भारतीय जनता पार्टी द्वारा नागरिक अभिनंदन समारोह आयोजित कर भव्य स्वागत किया जाएगा!

श्री रामायण के रचयिता भगवान महर्षि वाल्मीकि सर्व समाज के लिए पूज्यनीय हैं।

चौकी ऑपरेशनसिडकुल थाना पंतनग

Recent Posts

Recent Comments

No comments to show.