Friday, September 13, 2024

Latest Posts

उधम सिंह नगर T-20 क्रिकेट लीग की चैंपियन बनी एमिनिटी एकेडमी

काशीपुर। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधमसिंहनगर के तत्वाधान में काशीपुर के किंग्सफोर्ड क्रिकेट एकेडमी में उधमसिंहनगर T-20 क्रिकेट लीग प्रतियोगिता का फाइनल डे नाइट मैच में एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी रुद्रपुर चैंपियन बनी। फाइनल मुकाबला एमिनिटी स्पोर्ट्स अकैडमी रूद्रपुर और रुद्र लायंस क्रिकेट अकैडमी रूद्रपुर के मध्य वृहस्पतिवार शाम 3 बजे से खेला गया। रुद्र लायंस टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवरों में मात्र 99 रनों पर ऑल आउट हो गई। जिसमें मोहित अरोड़ा ने 26 काबिल गौतम और मोहम्मद फैद ने 12-12 रनों का योगदान दिया। एमिनिटी एकेडमी की तरफ से हिमांशु बसेरा ने 3, प्रत्यूष राज पांडे और जय राजोरिया ने 2-2 विकेट लिए। लक्ष्य का पीछा करने उतरी एमेनिटी स्पोर्ट्स एकेडमी ने 16 ओवर में पांच विकेट खोकर लक्ष्य प्राप्त कर लिया। एमिनिटी की तरफ से अभिनव शर्मा ने 18, क्षितिज सिंह ने 35 और शहान रावत ने 16 रनों का योगदान दिया। रुद्र लॉयंस की तरफ से काबिल गौतम ने 3 विकेट लिए। फाइनल मैच एमिनिटी स्पोर्ट्स अकादमी ने 5 विकेट से जीतकर ऊधमसिंहनगर T-20 क्रिकेट लीग का खिताब अपने नाम कर लिया। इस मैच के मैन ऑफ द मैच हिमांशु बसेड़ा रहे। टूर्नामेंट के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी प्रत्युष राज पांडे, सर्वश्रेष्ठ गेंदबाज प्रत्यूष राज पांडे, सर्वश्रेष्ठ बल्लेबाज क्षितिज रहे। मैच के अंपायर मोहम्मद इसरार अंसारी और नमन ग्रेवाल ऑनलाइन स्कोरिंग मोहम्मद नवाज द्वारा की गई। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ उधमसिंहनगर उत्तराखंड के सचिव महिमा वर्मा कार्यक्रम के विशिष्ट अतिथि सोएयू के सदस्य संतोष गैरोला द्वारा विजेता और उपविजेता खिलाड़ियों को ट्रॉफी और पुरस्कार वितरण किया गया। सचिव सीएयू महिमा वर्मा द्वारा क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के द्वारा जिला उधम सिंह नगर में क्रिकेट के विकास के लिए, लगातार क्रिकेट प्रतियोगिताओं को कराने के लिए उनके कार्य की सराहना की गई और उनको शुभकामनाएं दी। क्रिकेट एसोसिएशन ऑफ़ उधम सिंह नगर के जिला अध्यक्ष अजय तिवारी ने सभी का धन्यवाद प्रेषित किया। इस अवसर पर पूर्व सांसद के ही सिंह बाबा , नरेंद्र चंद्र, डॉ मयंक अग्रवाल, अजय चहल, सुशील शर्मा, देवेंद्र जिंदल, अमित जिंदल, नूर आलम, उत्तराखंड वेटलिफ्टिंग संगठन के सचिव राजीव चौधरी, किंग्सफोर्ड क्रिकेट अकादमी के एचडी विनित सिंगल, पुनीत सिंघल, ग्रीस मिल्कनी ,मनोज पंत, अल्मोड़ा के सचिव हर्ष गोयल, जय हिंद ऑटो एमडी तेज बघेल, गौरव शर्मा बलवंत सिंह आफताब आलम, इंद्र नील कर, कादर खान , मोहन उपाध्याय, कार्यक्रम के उद्घोषक संजीव बधौरी और तमाम खेल प्रेमी उपस्थित रहे।

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.