आज शंकरफार्म के सैकड़ों लोगों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला का घेराव कर दबंगों द्वारा गांव को जोड़ने वाले मार्ग को बंद किए जाने की समस्या से अवगत कराकर संपर्क मार्ग को खुलवाने का निवे दन किया इस संबंध में ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को एक प्रार्थना पत्र भी सौंपा!

Spread the love

शंकर फार्म से आए सैकड़ों ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला को अवगत कराया कि राजस्व गांव सिरौली खुर्द में आने जाने के लिए चकबंदी विभाग से सुरक्षित किए गए मार्ग दबंगों द्वारा बंद कर दिया गया है एवं ग्राम भंगा से ग्राम सिरौली खुर्द को जोड़ने वाले चकमार्ग को भी दबंगों ने जोतकर मौके पर बंद कर दिया है जिससे ग्रामीणों को अपने घरों में आने-जाने एवं खेतों में आने जाने का मार्ग ना होने के कारण असुविधा हो रही है! ग्रामीणों ने पूर्व विधायक राजेश शुक्ला से आग्रह किया कि उक्त मार्ग की पैमाइश कराकर दबंगों से मुक्त कर मार्ग को खुलवाने के लिए आवश्यक कार्रवाई करें!
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने मौके पर ही उपजिलाधिकारी किच्छा कौस्तुभ मिश्रा से टेलिफोनिक वार्ता कर उक्त मामले का संज्ञान लेकर तत्काल संपर्क मार्ग को दबंगों से मुक्त कराने के लिए निर्देशित किया! इस दौरान ललित, मेवाराम, संजय, विशाल, धर्मेंद्र, रवि, सुखलाल, रुदल, संजय, शंभू, सुरेश, मेवाराम, बंटी, शिव कुमार, धनंजय, अजय, वीरेंद्र, अखिलेश, रामनारायण, दीपू, सुरेश, रवि, गोल्डी, चंदन, महावीर समेत सैकड़ों लोग मौजूद थे!

More From Author

चार वर्षीय मासूम के लिए यमराज बना ट्रैक्टर ट्राली , टक्कर से हुई दर्दनाक मौत

देखे रुद्रपुर की ब्रिटानिया कंपनी में लगी भीषण आग,चारो तरफ धुआं ही धुंआ

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *