रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर9
किच्छा: बीएसएनएल कार्यालय में स्थित आधार केंद्र के संचालक द्वारा अवैध वसूली और धमकी का मामला सामने आने पर पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने आज उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा को ज्ञापन सौंपकर संबंधित संचालक के खिलाफ कड़ी कानूनी कार्रवाई की मांग की
। ज्ञापन में उन्होंने कहा कि आधार केंद्र संचालक द्वारा आधार कार्ड में संशोधन कराने के नाम पर ₹500 की अवैध मांग की जा रही है, और जब यह राशि नहीं दी गई तो संचालक ने पूर्व विधायक का नाम लेकर शिकायतकर्ता को धमकाया।
घटना की जानकारी मिलने पर राजेश शुक्ला के कार्यालय प्रभारी चंदन जायसवाल द्वारा बीएसएनएल कार्यालय में जाकर मामले की जांच की गई, जहां केंद्र संचालक ने चंदन जायसवाल को भी धमकाने की कोशिश की और विधायक के आवास पर ही रहने का धौंस दीखाकर स्थिति को गंभीर बना दिया। इस घटना की वीडियो फुटेज भी मौजूद है, जिससे यह साबित होता है कि संचालक न सिर्फ अवैध वसूली कर रहा है, बल्कि पूर्व विधायक का नाम लेकर लोगों को धमका भी रहा है।
पूर्व विधायक राजेश शुक्ला ने इस पूरे प्रकरण को गंभीरता से लेते हुए कहा कि वह इस संचालक को नहीं जानते हैं, और उनके नाम का दुरुपयोग कर उनकी छवि को धूमिल करने की साजिश रची जा रही है। उन्होंने उपजिलाधिकारी से इस मामले की विस्तृत जांच कर साजिशकरता का खुलासा करने, आधार केंद्र को तुरंत बंद करने, और दोषी संचालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराने की मांग की।
उपजिलाधिकारी कौस्तुभ मिश्रा ने आश्वस्त किया कि पूरे मामले की जांच की जा रही है। यदि कोई अनियमितताएं पाई जाती हैं, तो आधार केंद्र को बंद कर दिया जाएगा और नागरिकों के लिए आधार सेवाओं की वैकल्पिक व्यवस्था की जाएगी।
इस अवसर पर वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, कुंदन लाल खुराना, सुरेंद्र चौधरी, नितिन फुटेला, विजय अरोड़ा, राकेश सिंह, वरिष्ठ भाजपा नेता धर्मराज जायसवाल, कुंदन लाल खुराना, सुरेंद्र चौधरी, नितिन फुटेला ,विजय अरोड़ा, राकेश सिंह, मूलचंद राठौर, कुलदीप सिंह बग्गा ,सतीश खुराना, नितिन चरण वाल्मीकि, गोल्डी गोरया, दिलीप सिंह जीना, सुजात खान, देवेंद्र शर्मा, चंदन जायसवाल, राजकूमार कोली, हरीश सक्सैना, चुरामणि, पुरन भट्ट, आरती दुबे, मधु गुप्ता, कविता मान, मुकेश कोली, देवेंद्र शर्मा, अमरीक सिंह मंद, कमलेश राठौर, राजेश कोली, हारून मलिक, विशाल गुप्ता, हीरा सरकार, अमरनाथ कश्यप, सचिन, राजेश बाल्मीकि, ठाकुर प्रेम सिंह, धनीराम, खेमकरण कश्यप ,हरीश सक्सेना उपस्थित थे, जिन्होंने इस मुद्दे पर अपनी एकजुटता दिखाई और इस प्रकार की अवैध गतिविधियों के खिलाफ सख्त कदम उठाने की मांग की।