अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे शहर में लोग हर्षित और उल्लासित नजर आये। जगह-जगह लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु रामलला के मंदिर की शुभकामनाएं दी।

Spread the love

रिपोर्टर राजीव कुमार उधम सिंह नगर

अयोध्या धाम में प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव को लेकर पूरे शहर में लोग हर्षित और उल्लासित नजर आये। जगह-जगह लोगों ने दीप प्रज्ज्वलित कर प्रभु रामलला के मंदिर की शुभकामनाएं दी

भाजपा आर्थिक प्रकोष्ठ के प्रदेश सहसंयोजक और राम भक्त भारत भूषण चुघ ने अपने सहयोगियों के साथ शहर के विभिन्न मंदिरों में दीपोत्सव किया और सदियों से हिंदुओं की आस्था के प्रतीक अयोध्या धाम में श्री रामलला के प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव की बधाइयां दी ।उन्होंने कहा कि गत दिवस अयोध्या धाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में भव्य और दिव्य रामलला की प्राण प्रतिष्ठा का महोत्सव मनाया गया ।जहां प्रभु राम की बाल रूप की आलोकिक प्रतिमा विराजमान की गई ।जैसे ही प्रतिमा के दर्शन किये गया तो मानो पूरा देश राममय हो गया और चारों तरफ जय श्री राम के नारो से गुंजायमान हो गया ।उन्होंने कहा कि दिव्य व भव्य मंदिर देश के करोड़ों लोगों की आस्था का प्रतीक था ।जिसे आज सभी ने अपनी आंखों के सामने साकार होते हुए देखा है। उन्होंने कहा कि ऐसा पल सादियों के बाद आया है और हम सब लोगों के लिए यह गौरव का पल है कि हम सब लोग इस पल के साक्षी बने हैं। प्राण प्रतिष्ठा महोत्सव के तहत दुर्गा मंदिर, श्री चामुंडा मंदिर, राजेंद्र कैंप ,विजयलक्ष्मी एनक्लेव, ओमेक्स, श्री सनातन धर्म मंदिर, छठ घाट पूजा स्थल रविंद्र नगर पहुंचकर विभिन्न मंदिरों में दीप जलाए। उन्होंने कहा कि यह दिवाली जैसा पर्व है और पूरा शहर इन दिनों से जगमगाता हुआ नजर आ रहा है। इस दौरान प्रति धार ,किशन नारंग ,संजीव गुप्ता, सुरेंद्र गुप्ता ,विकास मंडल ,आशीष छावड़ा, भावेश आहूजा ,नीतीश धार ,भास्कर दास, चंदन भट्ट ,रेनू अरोरा, राजकोली, सनी पुनियानी, शिव कुमार शिवु, सनी पासवान, दीपक राणा ,विपिन कोहली, आशीष श्रीवास्तव आदि मौजूद थे।

More From Author

CKG कृषांश विहार में 5100 दीपक प्रज्वलित कर मनाया गया प्रभु श्री राम का स्वागतोत्सव

विधायक शिव अरोरा ने नेतीजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती पर माल्यार्पण कर, देश आजादी में उनके अदम्य साहस व बलिदान को याद किया