नशे के खिलाफ जुटनें लगे युवा, श्रमिक, मातृशक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता कैम्प में पदयात्रा पर डटे गाबा को मिलनें लगा व्यापक जनसमर्थन

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

नशे के खिलाफ जुटनें लगे युवा, श्रमिक, मातृशक्ति और सामाजिक कार्यकर्ता

कैम्प में पदयात्रा पर डटे गाबा को मिलनें लगा व्यापक जनसमर्थन

रूद्रपुर – अवैध कच्ची शराब, चरस, गांजा, सुल्फा, सूखे नशे के खिलाफ व्यापक जनजागरूकता अभियान को अब युवाओं, श्रमिकों, मातृशक्ति और सामाजिक कार्यकताओं का व्यापक जनसमर्थन मिलना प्रारंभ हो गया है। एक अकेले यह पदयात्रा प्रारम्भ करनें वाले गाबा की साफ सुथरी छवि और जनसंघर्षों के व्यापक ईतिहास को देखते हुये एक के बाद अनेकों लोग अभियान से जुड़ रहे हैं। इसी परिवेक्ष्य में आज ट्रांजिट कैम्प में डा० महेश राजपूत के प्रतिष्ठान पर समाजसेवी चौखे लाल की अध्यक्षता में एकत्र हुये लोगो नें नशे के खिलाफ अपने संकल्प को दोहराते हुये विचार रखे और पदयात्रा कर बस्ती में नशे के खिलाफ अलख जगायी।

समाजसेवी सुशील गाबा नें कहा कि आज हमें अपनी नयी पीढ़ी को नशे से बचानें की सख्त आवश्यक्ता है। हम इस आंदोलन को गांधीवादी तरीके से संचालित करने जा रहे है, जिसमें हिंसा, कानूनों की अवहेलना का कोई स्थान नहीं रहेगा। नशे पर रोकथाम के लिये व्यापक जनसंपर्क अभियान के तहत नशे के व्यापक स्वास्थय, मानसिक, सामाजिक दुष्प्रभावों के प्रति जनता से लगातार बातचीत करना ही सर्वश्रेष्ठ तरीका है। जनता के एक साथ उठ खड़े होनें से नशे के सौदागरों की काकस टूट जायेगा।

समाजसेवी चौखे लाल नें कहा कि वह इस आंदोलन में समाजसेवी सुशील गाबा के साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ हैं। नशे के इस जंजाल से हमें अपने युवाओं एवं नयी पीढ़ी को बचाना होगा। पदयात्रा के माध्यम से हर परिवार से मिलकर हमें सभी को एकजुट करना होगा।

इस दौरान नगर निगम के पूर्व नेता प्रतिपक्ष मोनू निषाद, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्ष जावेद अख्तर, समाजसेवी हैप्पी रंधावा, पूर्व छात्रसंघ उपाध्यक्षा नेहा सामंत, मोनू कश्यप, पूर्व छात्रसंघ उपसचिव गौरव शुक्ला आदि, वीरेन्द्र कुमार, देवेन्द्र गंगवार, भगवान दास, हरीश चन्द्र सैनी, राकेश कुमार आदि पदयात्री शामिल रहे।

More From Author

हाई अलर्ट के चलते एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने स्वयं पहुंचकर की चेकिंग  अधीनस्थों को दिए सख्त दिशा-निर्देश  एसएसपी मणिकांत मिश्रा ने डी.डी. चौक रुद्रपुर पर स्वयं पहुंचकर चेकिंग की और मौके पर ही अधिकारियों व कर्मचारियों को सख्त दिशा-निर्देश दिए।

दिल्ली घटना के बाद ऊधम सिंह नगर पुलिस हाई अलर्ट पर एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिया सुरक्षा का भरोसा