Saturday, July 27, 2024

Latest Posts

राजीव गौड़ रुद्रपुर। आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर जिलाधिकारी महोदय उधमसिंहनगर युगल किशोर पंत व वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक उधमसिंहनगर डॉ मंजुनाथ टि सि के नेतृत्व में आज योग दिवस पर प्रात: 6:30 बजे से जनपद की पुलिस लाइन में पुलिस कर्मियों द्वारा योगाभ्यास कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान योग के माध्यम से पुलिस कर्मियों द्वारा आम जनमानस को अपने जीवन में योग अपना कर शारिरिक ब्याधियों से मुक्त रहने हेतु प्रेरित किया गया। इस दौरान विभिन्न प्रकार के योगाभ्यास जैसे सूर्य नमस्कार,तितली आसन,ताड आसन,मयूर आसन, धनुषआसन, शीर्षासन,पद्मासन,अलोम-विलोम,कपालभाति व अन्य आसन किये गये।

वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक महोदय द्वारा सभी को संदेश दिया गया कि योग को प्रतिदिन की दिनचर्या में शामिल करें जिससे आपका जीवन सुन्दर व सरल होगा तथा पुलिस विभाग की संघर्षपूर्ण जिम्मेदारियों से लड़ने की ताकत मिलेगी तथा तन मजबूत व मन शान्त रहेगा।

आज अन्तर्राष्ट्रीय योग दिवस पर हम सबको संकल्प लेना चाहिए कि हम योग को दिनचर्या में शामिल करेंगे व योग से तन मन को साधने के सबसे सरल और सर्वोत्तम माध्यम को अपनायेंगे

About The Author

Latest Posts

Don't Miss

Stay in touch

To be updated with all the latest news, offers and special announcements.