वांछित आरोपी गिरफ्तार  ट्रांजिट कैम्प पुलिस की बड़ी कार्रवाई

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

 

वांछित आरोपी गिरफ्तार  ट्रांजिट कैम्प पुलिस की बड़ी कार्रवाई

रुद्रपुर। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर अपराधियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत थाना ट्रांजिट कैम्प पुलिस ने मुकदमा संख्या 287/2025 धारा 109(1)/191(2)(3)/351/352 BNS में वांछित चल रहे आरोपी को गिरफ्तार करने में सफलता हासिल की है।

वादी  निशा पत्नी सौनू सागर निवासी शिवनगर वार्ड नंबर 8, थाना ट्रांजिट कैम्प ने अपने देवर पर जान से मारने की नीयत से फायरिंग करने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई थी। इस मामले में  सूरज पांडे पुत्र घनश्याम पांडे निवासी भदईपुरा, रुद्रपुर समेत अन्य के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत किया गया था।

पुलिस ने विवेचना के दौरान नामजद अभियुक्त   उदय सिंह पुत्र चंदन सिंह निवासी शिवनगर वार्ड नंबर 8 (कजारिया टाइल्स के  वाली गली), थाना ट्रांजिट कैम्प, उम्र 23 वर्ष को उसके घर से  21 अक्टूबर की रात करीब 9:20 बजे  गिरफ्तार कर लिया। आरोपी को न्यायालय में पेश किया जा रहा है।

वहीं, अन्य फरार अभियुक्तों की गिरफ्तारी के लिए  न्यायालय से वारंट जारी करने की प्रक्रिया जारी है।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम
1️⃣ उपनिरीक्षक मनोज कुमार
2️⃣ हेड कांस्टेबल अजय शाही

> पुलिस का कहना है कि फरार आरोपियों की तलाश में दबिश जारी है और जल्द ही उन्हें भी गिरफ्तार कर लिया जाएगा।

More From Author

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के सख्त निर्देशानुसार ऊधमसिंहनगर पुलिस की अपराधियों के विरुद्ध कार्यवाही जारी कोतवाली रुद्रपुर पुलिस ने आत्महत्या के दुष्प्रेरण के अभियुक्त गिरफ्तार को किया गिरफ्तार