उत्तराखंड सरकार में बुनकर बोर्ड का हो गठन – वीरेन्द्र कश्यप

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

उत्तराखंड सरकार में बुनकर बोर्ड का हो गठन – वीरेन्द्र कश्यप

अखिल भारतीय कोली समाज रजि नई दिल्ली उत्तराखंड प्रदेश की प्रदेश कार्यकारणी बैठक रूद्रपुर नगर निगम रूद्रपुर सभागार में माननीय राष्ट्रीय अध्यक्ष
वीरेन्द्र कश्यप जी अध्यक्षता में बैठक संपन्न हुई । बैठक को हाथरस के पूर्व विधायक उत्तराखंड प्रभारी कोली समाज माननीय हरिशंकर माहौर जी, पौड़ी के पूर्व विधायक राष्ट्रीय सचिव माननीय मुकेश कोली जी, प्रदेश अध्यक्ष माननीय चंद्रसेन कोली जी संबोधित किया। इस दौरान प्रदेश की प्रगति रिपोर्ट के साथ साथ ही प्रदेश कोली समाज को एक जुट करने रहने की अपील की प्रदेश भर से आए कोली समाज के पदाधिकारियों ने अपने सुझाव एवं विचार रखते हुए समाज को कैसे शिक्षित, संगठित, मजबूत बनाया बनाया जा सके इसके लिए मंथन किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष माननीय वीरेन्द्र कश्यप जी ने अपने संबोधन में कहा कि हमें अपनी नई पीढ़ी और आने वाली पौड़ी को शिक्षित करना है ताकि हमारे बच्चे सरकारी एवं अच्छी नौकरियों पर पोस्टेट हो सके। अगर समाज मजबूत होगा तो राजनेतिक पार्टियां भी हमारे समाज को प्रतिनिधित्व भी देंगी। हम जनप्रतिनिधि बनकर भी समाज की सेवा कर सकते है। श्री वीरेंद्र कश्यप जी ने उत्तराखंड सरकार से रूद्रपुर ऊधम सिंह नगर में विशाल कोली भवन के लिए भूमि आवंटित करके कोली भवन बनाने के लिए उत्तराखंड सरकार से बात करने की भी बात कही। उत्तराखंड सरकार में बुनकर बोर्ड का गठन होना चाहिए ताकि कोली समाज के लोगों को इसका लाभ मिल सके। इस दौरान प्रदेश उपाध्यक्ष रामकिशन कोली जी नाथू लाल कोली जी बीरबल सिंह मंडागी डॉ हरिओम कोली प्रदेश महामंत्री मुकेश कोली राम अवतार कोली प्रदेश मंत्री अमित कोली कमल कोली वासुदेव कोली धर्मेंद्र कोली जिला अध्यक्ष उधम सिंह नगर धर्म सिंह सिंह कोली जी जिला अध्यक्ष पौड़ी दिनेश कोली जिला अध्यक्ष टिहरी विजय कोहली जिला अध्यक्ष चंपावत रमेश कोहली जिला अध्यक्ष नैनीताल हरिओम कोली राजकुमार कोली राकेश कोली कोमल राम कोली छत्रपाल कोली डॉ ओपी कोली डॉक्टर संजय कोली पवन कोली महेश कोली पप्पू कोली वीरेंद्र कोली श्यामलाल कोली चंद्रपाल कोली पृथ्वीराज कोली मुकेश कोली त्रिलोक कोली तेजपाल कोली सैकड़ों लोग उपस्थित रहे।

More From Author

जिला स्तरीय विकास प्राधिकरण द्वारा प्रधानमंत्री आवास योजना (शहरी) अंतर्गत ग्राम बागवाला तहसील रुद्रपुर ऊधमसिंह नगर में निर्माणाधीन 1872 ई0डब्लू0एस0 आवासों हेतु पंजीकृत लाभार्थियो ंकी ऑनलाइन लाटरी  प्रातः

टुबड़ी पूजा के लिए बनेंगे स्थाई घाटः विकास शर्मा  टुबड़ी पूजा के लिए महापौर ने किया घाटों का निरीक्षण -पूजा के लिए सभी व्यवस्थायें पूर्ण करने के दिये निर्देश

कोटद्वार में आफत बनी बारिश, हाईवे सहित अन्य सड़कें बंद; ढहने लगा पुलिया का पिलर

रूद्रपुर शहर को मिली 5.66 करोड़ के विकास कार्यों की सौगात 52 विकास कार्यों को मिली मंजूरीए जल्द शुरू होंगे निर्माण कार्यः महापौर सभी वार्डों में होंगे निर्माण कार्यए कई धार्मिक स्थलों के लिए भी मिला बजट