ईमानदारी की मिसाल पेश की विकास कुकरेजा ने।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

ईमानदारी की मिसाल पेश की विकास कुकरेजा ने।

आज सुबह लगभग 10:30 बजे ऑनलाइन डिलीवरी करने वाले वाहन से आदर्श कॉलोनी स्थित कुकरेजा गिफ्ट शॉप के बाहर सड़क पर AC गिर गया,जिसको विकास कुकरेजा जी ने देखा और अपनी दुकान पर रखकर लिया।
कुकरेजा ने सर्वप्रथम व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा को सूचित किया की एक AC उनकी दुकान के बाहर गिर हुआ मिला है जिसका भी हो ले जा सकता है।

व्यापार मंडल अध्यक्ष संजय जुनेजा ने अपनी सोशल मीडिया पर AC गिरने की खबर जैसे ही प्रसारित की तो तुरंत मुख्य बाजार के सर्राफा व्यापारी मनोज गाबा ने जुनेजा SE फोन पर संपर्क किया और बताया कि उक्त AC उनका है
जिस पर जुनेजा ने उन्हें आदर्श कॉलोनी स्थित विकास कुकरेजा की दुकान पर बुलाकर विकास कुकरेजा के हाथों AC दे दिया।
इस मौके पर जुनेजा ने कहा कि विकास कुकरेजा ने ईमानदारी की मिसाल पेश की है जिसकी जितनी भी सराहना की है उतनी कम है। वहां पर उपस्थित आने को लोगों ने भी कुकरेजा की ईमानदारी की तारीफ करते हुए प्रशंसा की।

More From Author

भाजपा प्रत्याशियों के समर्थन में दो-दो प्रत्याशियों ने नामांकन वापस लिया, पूर्व विधायक राजेश शुक्ला की रणनीति और कार्यकर्ताओं से तालमेल का दिखा असर

मा0 मुख्यमंत्री उत्तराखंड  के निर्देशानुसार: ‘ऑपरेशन कालनेमि’ के तहत एसएसपी मणिकांत मिश्रा द्वारा ढोंगी पीर-फकीरों पर बड़ी कार्रवाई