उत्तराखंड ऑल बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का न्यायमूर्ति आलोक मेहरा द्वारा शुभारंभ किया गया

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

उत्तराखंड ऑल बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट का न्यायमूर्ति आलोक मेहरा द्वारा शुभारंभ किया गया

काशीपुर। उत्तराखंड ऑल बार एसोसिएशन क्रिकेट टूर्नामेंट-2025 का आज यहां कटोराताल स्थित छावनी में मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आलोक मेहरा द्वारा किया गया। कार्यक्रम की अध्यक्षता काशीपुर बार एसोसिएशन के अध्यक्ष अवधेश चौबे एडवोकेट ने, जबकि संचालन अधिवक्ता अभिताभ श्रीवास्तव ने किया। स्वागत कमेटी द्वारा अतिथियों का पारंपरिक एवं भावपूर्ण स्वागत किया गया। स्वागत गीत “मन की वीणा से गुंजित ध्वनि मंगलम” के साथ अतिथि सत्कार का क्रम आगे बढ़ाया गया। गेस्ट ऑफ ऑनर के रूप में हरीश सिंह एवं पराग नेगी मंच पर उपस्थित रहे। टूर्नामेंट आयोजन समिति के अध्यक्ष अधिवक्ता उमेश जोशी सहित विभिन्न बार एसोसिएशनों के पदाधिकारियों का भी इस दौरान सम्मान किया गया। कार्यक्रम में टूर्नामेंट की स्मारिका का विमोचन किया गया, जिसे न्यायपालिका, अधिवक्ताओं एवं न्याय की आस लगाए आमजन को समर्पित बताया गया। साथ ही मैन ऑफ द सीरीज पुरस्कार का अनावरण किया गया, जिसमें एक “डेस्टिनी” स्कूटी को पुरस्कार के रूप में प्रदर्शित किया गया, जिसने सभी का ध्यान आकर्षित किया। मुख्य अतिथि न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने अपने संबोधन में कहा कि “यह टूर्नामेंट केवल खेल प्रतियोगिता नहीं, बल्कि उत्तराखंड की विभिन्न बार एसोसिएशनों के अधिवक्ताओं के आपसी मेल–मिलाप और एकता का संगम है।” उन्होंने अपने पुराने क्रिकेट दिनों को याद करते हुए आयोजन की सराहना की और खिलाड़ियों से खेल भावना के साथ खेलने का आह्वान किया। बाद में न्यायमूर्ति आलोक मेहरा ने खिलाडियों से परिचय प्राप्त कर उन्हें शुभकामनाएं दीं। इस मौके पर उन्होंने खुद बल्लेबाजी कर खिलाडियों का उत्साह बढ़ाया। कार्यक्रम के अंत में सभी टीमों, अंपायर्स एवं आयोजन समिति को सफल आयोजन के लिए शुभकामनाएं दी गईं। टूर्नामेंट में उत्तराखंड की विभिन्न बार एसोसिएशनों की टीमें प्रतिभाग कर रही हैं, जिनके बीच रोमांचक मुकाबलों की उम्मीद जताई गई। आज का पहला मैच काशीपुर और देहरादून की टीमों के बीच हो रहा है। टूर्नामेंट 31 दिसंबर तक जारी रहेगा, जिसमें उत्तराखंड अधिवक्ता की 54 टीमें प्रतिभाग कर रही हैं। आज शुभारंभ अवसर पर काशीपुर बार एसोसिएशन के अंदर अवधेश कुमार चौबे, सचिव नृपेंद्र कुमार चौधरी, कोषाध्यक्ष सौरभ शर्मा, उपसचिव सूरज कुमार इत्यादि के अतिरिक्त वरिष्ठ अधिवक्ता शैलेन्द्र कुमार मिश्रा, हरीश कुमार सिंह आदि भारी संख्या में अधिवक्ता एवं अन्य गणमान्य जन उपस्थित रहे।

More From Author

प्रांतीय उद्योग व्यापार प्रतिनिधि मंडल जनपद काशीपुर की जिला कार्यकारिणी का आयोजन हुआ

हिन्दू धर्म व मन्दिरो की आस्था क़ो लेकर मुखर रहने वाले विधायक शिव अरोरा का फिर चढ़ा पारा! भुर्जी समाज के चन्द्रदेव मन्दिर पर कब्जे पर भड़के विधायक