यूनो मिण्डा ग्रुप ने बढ़ाए हाथ,किया नवीनीकरण स्कूल का शुभारंभ,सुमन मिण्डा सहित पूर्व शिक्षा मंत्री, व पूर्व सांसद रहे मौजूद

Spread the love

यूनो मिण्डा ग्रुप एवं उसकी सह-इकाई सुमन निर्मल मिण्डा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा नवीकरण किये स्कूल का आज माननीय बिधायक गदरपुर एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पांडेय जी ने किया उद्घाटन।

 

 

ग्राम मदनापुर,गदरपुर ब्लॉक में स्थित सरस्वती शिशु विद्या मंदिर स्कूल के नवीकरण का कार्य यूनो मिण्डा ग्रुप एवं उसकी सह-इकाई सुमन निर्मल मिण्डा चैरिटेबल ट्रस्ट द्वारा किया गया, जिसका उद्घाटन मुख्य अतिथि माननीय बिधायक गदरपुर एवं पूर्व शिक्षा मंत्री श्री अरविन्द पांडेय जी ने किया | इस अवसर पर उन्होंने छात्र-छात्राओं को संबोधित करते हुए कहा कि सच्ची लगन और दृढ़ इच्छाशक्ति के साथ मेहनत करने वाले विद्यार्थी ही सफलता की ऊंची सीढ़ि छू सकते हैं और साथ ही साथ उन्होंने वहा पर उपस्थित श्रीमती सुमन मिण्डा जी जोकि सुमन निर्मल मिण्डा चैरिटेबल ट्रस्ट की चेयरपर्सन है, के इस पहल की काफी सराहना की और धन्यवाद किया । सभी अतिथियों का स्वागत शॉल एवं बुके देकर किया गया एवं कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन व सरस्वती वंदना से किया गया।

 

 

इस अवसर पर अतिथि के रूप में श्री बलराज पासी माननीय पूर्व सांसद लोकसभा क्षेत्र नैनीताल एवं डा.मंजुनाथ टी.सी.,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक-उधमसिंह नगर उपस्थित रहे और शिक्षा विभाग से श्री रमेश चंद्र आर्य-मुख्य शिक्षा अधिकारी एवं श्री रवि मेहता-उप शिक्षा अधिकारी मौजुद रहे |

 

 

श्रीमती सुमन मिंडा जी ने बच्चो के उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा महिलाओ को दिन प्रतिदिन व्यवसायिक कार्यक्रमों में उन्नति की राह पर चलने की प्रेरणा दी और स्कूल के संचालको तथा छात्रों के अभिभावकों को आशा दिलाई की यूनो मिण्डा परिवार सदैव आपके सुख़ दुःख मे भागीदार रहेगा | इस कार्यक्रम मै लगभग 350 लोग उपस्थित रहे जिसमे बच्चो के अभिभावक,यूनो मिण्डा ग्रुप के अधिकारी एवं गांव के लोग थे |

 

 

इस अवसर पर श्री बलराज पासी ने अपने संबोधन में कहा कि शिक्षा मानव का तीसरी आंख है और यूनो मिण्डा ग्रुप द्वारा किये गए इस सामाजिक कार्य की प्रसंशा की | वहीं डा.मंजुनाथ टी.सी.,वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने कहा कि यह स्कूल मदनापुर गांव में शिक्षा का प्रकाश स्तंभ साबित होगा और सुमन मिण्डा जी के इस ऐतिहासिक कार्य के लिए धन्यवाद जताया |

 

 

 

स्वागत भाषण यूनो मिण्डा ग्रुप के हब हेड श्री प्रवीन सिंह रावत द्वारा किया गया एवं धन्यवाद ज्ञापन खड़क सिंह कार्की,अध्यक्ष-स.शि.वि.म.के द्वारा किया गया| कार्यक्रम का समापन सभी अतिथियों के द्वारा वृक्षारोपण करके किया गया |

 

 

 

आपको बताते चले की इस उधमसिंह नगर जिले एवं आस-पास के क्षेत्रो में यूनो मिण्डा ग्रुप की तरफ से विभिन्न सामाजिक कार्यक्रमों का सञ्चालन श्री अभिषेक कुमार- रीजनल हेड-आई.आर.पी.आर. एवं श्री संदीप उपाध्याय-कैंपस एच.आर.हेड द्वारा सुनिश्चित किया जाता है और स्कूल के संचालक ने अपने धन्यवाद ज्ञापन में उनकी काफी प्रसंशा की |

 

 

 

इस अवसर पर संस्था की तरफ से गौरव कुमार -हेड ग्रुप सीएसआर,राजीब दत्ता- बिज़नेस हेड,आनंद पाल सिंह एवं अखिलेश सिंह – प्लांट हेड,राजेंद्र बोरा-एच.आर.हेड एवं डीप चंद्रा बवाड़ी ,उमेश सिंह बिष्ट,पंकज पांडेय, जया तिवारी, अनुपमा बिष्ट,दीपक लटवाल, हिमांशु मिश्रा,राजीव नाथ, प्रभाकर एवं अन्य लोग मौजूद रहे |

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

रुद्रपुर पुलिस की गिरफ्त में लाखो रुपए की स्मैक के साथ दो युवक एक फरार, दो रामपुर और एक रुद्रपुर का है रहना वाला 

पढ़िए…बाजपुर फायरिंग प्रकरण मामले में पुलिस इन लोगो को लिया हिरासत में,जांच जारी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *