राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर
एक पेड़ मां के नाम के तहत विद्यालय में पौधारोपण
मां की स्मृति में चुघ परिवार ने किया बागवाला राजकीय इंटर कॉलेज में पौधारोपण
रुद्रपुर – एक पेड़ मां के नाम के तहत चुघ परिवार ने अपनी मां की स्मृति में राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में पौधारोपण किया और अपनी स्वर्गीय मां उर्मिला रानी चुघ की स्मृतियों को जीवंत किया। समाजसेवी और वरिष्ठ भाजपा नेता भारत भूषण चुघ ने बताया कि दो माह पूर्व उनकी माताजी श्रीमती उर्मिला रानी चुघ का निधन हो गया था। उनके निधन के पश्चात परिवार ने तीन संकल्प लिए थे। जिसमें एक पेड़ मां के नाम, दूसरा निर्धन कन्याओं का विवाह और निर्धन बच्चों को निशुल्क शिक्षा देना था। जिसके तहत एक पेड़ मां के नाम का अभियान वृंदावन के आश्रम से प्रारंभ किया गया था। उसी क्रम में आज राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला में विभिन्न प्रजातियों के 101 पौधों का रोपण किया गया। जिसमें विद्यालय के प्रबंधन कमेटी और छात्र-छात्राएं मौजूद थे। श्री चुघ ने बताया कि आने वाले समय में विद्यालय में पढ़ने वाले सभी छात्र-छात्राओं को भी एक-एक पौधा भेंट किया जाएगा ताकि वह उसे अपने घरों में लगा सके। और विद्यालय की आवश्यकता के अनुसार भी पौधे लगाए जाएंगे। उन्होंने बताया कि पौधों की देखभाल के लिए लोहे की जाली भी लगाई गई है और उनका पूर्ण रूप से संरक्षण किया जाएगा। उन्होंने बताया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने देश को आवाह्न किया था कि एक पेड़ मां के नाम से हर व्यक्ति लगाऐ और उसका संरक्षण करें ताकि यह धरा सुरक्षित और स्वस्थ रह सके। उन्होंने कहा कि प्रकृति का संरक्षण करना हर व्यक्ति का दायित्व है समय-समय पर इस प्रकार से पौधारोपण का कार्यक्रम चलता रहेगा। ऐसा अवसर पर राजकीय इंटर कॉलेज बागवाला के प्रधानाचार्य राजकुमार चौधरी, चुन्नीलाल चुघ, मनीष चुघ, तरुण चुघ, पारस चुघ, राजेंद्र सिंह, हरिदास विश्वास, संजय श्रीवास्तव, ओम प्रकाश, विनोद मेलकानी, रवि शाह ,दीपक अरोड़ा, यश यादव, नीलिमा कोहली, गरिमा पांडे, हेम पांडे, अजय वर्मा, योगेश तिवारी, नीरज यादव रवि शाह शैलेश सिंह नूर आलम,शमशेर सिंह ,विनोद टम्टा, शालिनी शाह, अनंत पाल गुप्ता, सागीर हसन समेत विद्यालय के छात्र-छात्राएं उपस्थित थे।