एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नशा तस्करों पर लगाम कस रही है ऊधमसिंहनगर पुलिस। 620 ग्राम चरस के साथ 01 नशा तस्कर को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

Spread the love

राजीव कुमार ब्यूरो चीफ उधम सिंह नगर

 

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में नशा तस्करों पर लगाम कस रही है ऊधमसिंहनगर पुलिस।

620 ग्राम चरस के साथ 01 नशा तस्कर को पुलभट्टा पुलिस ने किया गिरफ्तार ।

उत्तराखण्ड को नशा मुक्त बनाये जाने के क्रम मे  वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक जनपद उधम सिह नगर  मणिकान्त मिश्रा  द्वारा जनपद के समस्त थाना प्रभारियों को ड्रग्स के सन्दर्भ में प्रभावी कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये थे । जिस क्रम मे  पुलिस अधीक्षक नगर रुद्रपुर, क्षेत्राधिकारी सितारगंज  के निर्देशन में थानाध्यक्ष थाना पुलभट्टा के नेतृत्व मे गठित टीम द्वारा   दौराने सघन चैकिग मे नदेली रोड बरी कट के पास पुलभट्टा क्षेत्र से तेजराम पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर को 620 ग्राम चरस सहित गिरफ्तार किया गया । पूछताछ मे अभि0 तेजराम ने बताया कि ज्यादा पैसो के लालच मे चरस बेचने का काम करता हूँ ,मेरा बरा बाजार में बीडी तंबाकू का ठेला भी है । ये चरस मुझे एक छोटा हाथी गाडी का ड्राईवर देकर जाता है जिसका नाम पता मै नहीं जानता हूं और ना ही उसकी गाडी का नंबर मुझे पता है । वो हफ्ते-दस दिन में मेरे ठेले पर चरस देकर जाता है जिसे मै थोक दाम में 1200 रुपये तौला के हिसाब से खरीदकर उसे 1600/- रुपये तौला के हिसाब से फुटकर में नशेडी लोगो को बेच देता हूँ । जो ड्राईवर मुझे चरस सप्लाई करता है वह अपना फंसने के डर से अपना नाम पता नहीं बताता है , चरस को मै फुटकर में बेचकर अपना व अपने परिवार का पेट पालता हूं । अभि0 के विरूद्ध थाना पुलभट्टा पर FIR N0-186/2024 U/S 8/20 NDPS ACT का अभियोग पंजीकृत किया गया है । नशे के विरूद्ध यह अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा ।
गिरफ्तार अभियुक्त-तेजराम पुत्र नन्हेलाल निवासी ग्राम बरा थाना पुलभट्टा जिला उधम सिह नगर
बरामदगी:-
1-620 ग्राम चरस
2-01 की पैड सैमसंग मोबाईल,540 रू0

अपराधिक इतिहास –आपराधिक इतिहास की जानकारी की जा रही है ।

गिरफ्तारी टीम:- थानाध्यक्ष प्रदीप मिश्रा , उ0नि0 पंकज कुमार, का0अनिल कुमार , का0दीपक विष्ट,

More From Author

रुद्रपुर में भाजयुमो जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत का जोरदार स्वागत 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी, युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार रुद्रपुर। भारतीय जनता युवा मोर्चा (भाजयुमो) के नव नियुक्त जिलाध्यक्ष विपिन सिंह गहलोत उर्फ बिट्टू चौहान का बुधवार को पार्टी कार्यकर्ताओं और नेताओं ने भव्य स्वागत किया। इस अवसर पर कार्यकर्ताओं ने जिलाध्यक्ष को पुष्पवर्षा और नारेबाजी के साथ सम्मानित किया। उनके सम्मान में भव्य स्वागत रैली भी निकाली गई, जो गल्ला मंडी खाटूश्याम से प्रारंभ होकर मुख्य बाजार होते हुए भाजपा कार्यालय तक पहुंची। रैली में ढोल-नगाड़ों की थाप और सैकड़ों युवाओं ने कारों और बाइकों के साथ हिस्सा लिया। मार्ग में जगह-जगह पुष्पवर्षा की गई, वहीं जेसीबी मशीन से फूल बरसाकर कार्यक्रम को और भव्य रूप दिया गया। रैली के दौरान कार्यकर्ताओं ने जोशीले नारे लगाकर उत्साह का संचार किया। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल, विधायक शिव अरोरा, मेयर विकास शर्मा सहित कई वरिष्ठ भाजपा नेता और जिला पदाधिकारी उपस्थित रहे। सभी ने जिलाध्यक्ष का स्वागत करते हुए उन्हें बधाई दी और आगामी कार्यक्रमों तथा पार्टी की गतिविधियों में सक्रिय भूमिका निभाने की शुभकामनाएं दीं। भाजयुमो जिलाध्यक्ष के स्वागत के अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष कमल जिंदल ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत की नियुक्ति युवा मोर्चा के संगठन को और मजबूत बनाएगी और युवाओं में सक्रियता बढ़ाएगी। विधायक शिव अरोरा ने कहा कि विपिन सिंह गहलोत के नेतृत्व में कार्यकर्ता और संगठन नए उत्साह के साथ जन-जन तक पार्टी की योजनाओं को पहुंचाएंगे। महापौर विकास शर्मा ने कहा कि इस ताजपोशी से युवा मोर्चा में नई ऊर्जा का संचार होगा और आगामी विधानसभा चुनावों के लिए संगठन तैयार रहेगा। इस अवसर पर जिला उपाध्यक्ष हिमांशु शुक्ला, प्रदेश उपाध्यक्ष युवा मोर्चा विवेक दीप सिंह, जिला कोषाध्यक्ष रोशन अरोरा, जिला मंत्री प्रमोद मित्तल, जिला मीडिया संयोजक विजय तोमर, धीरेंद्र मिश्रा,कार्यालय मंत्री मोर सिंह, सोशल मीडिया संयोजक अक्षय गहलोत, जिला मंत्री अक्षय अरोरा, मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, महामंत्री जितेंद्र संधू, के के त्रिपाठी,रचित सिंह, सैकड़ो युवा साथी मौजूद रहे! 15 वर्षों बाद जिलाध्यक्ष पद पर ताजपोशी भाजयुमो जिलाध्यक्ष पद पर डेढ़ दशक बाद विपिन सिंह गहलोत को जिम्मेदारी सौंपी गई है। 15 वर्ष पहले जिलाध्यक्ष पद पर वर्तमान महापौर विकास शर्मा ने कमान संभाली थी और विपरीत परिस्थितियों में युवा मोर्चा में नई ऊर्जा देने का काम किया था। विपिन सिंह गहलोत पहले युवा मोर्चा के जिला महामंत्री के पद पर रह चुके हैं। आगामी 2027 के विधानसभा चुनावों को देखते हुए पार्टी को उनसे संगठन को मजबूत करने और सरकार की योजनाओं को जनता तक पहुंचाने की बड़ी उम्मीदें हैं।

कलश यात्रा में पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल पहुचे- सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।सनातन परंपराओं का संरक्षण और संवर्धन सभी की जिम्मेदारी है।

डॉल्फिन मजदूरों का आमरण अनशन और धरना   भाजपा प्रदेश मंत्री विकास शर्मा जी द्वारा मिडिया के समक्ष अनशन कारी महिलाओं सहित सभी मजदूरों की चरणबद्ध रूप में कार्यबहाली कराने को दिए गए आश्वासन के बाद समाप्त कर दिया गया।

सीएम के सपने को डीएम ने लगाए पंख, एयरपोर्ट अथॉरिटी को दिया 525 एकड़ भूमि पर भौतिक कब्जा