शराब पीकर उत्पात मचाने बाले दो लोगो को भेजा जेल रुद्रपुर lएसएसपी द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा दिनाक 16/06/2025 को समय 23.15 बजे पर चौकी आवाश विकाश मे शराब पिकर उत्पात मचाने और शान्ती व्यवस्था को प्रभावीत करने के आरोप मे 1–सुनील सिंह पुत्र गोपाल सिंह ग्राम सिरकुज, पो0- सिरकुज थाना झूलाघाट, जिला पिथौरागढ हाल पता आवास विकास, शिव शक्ति मन्दिर के सामने, थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर उम्र- 32 वर्ष । 2-दीपक आर्या पुत्र गणेश राम निवासी- ग्राम बेइला, पो0- चन्थरिया, तहसील- द्वारहाट, थाना- द्वारहाट जिला अल्मोड़ा हाल पता- जयनगर, थाना- दिनेशपुर, जिला उधम सिंह नगर 35 वर्ष को अन्तर्गत धारा-170 बीएनएस के तहत मौके पर आवश्यक बल प्रयोग कर मुझ उ0नि0 द्वारा समय- 23.15 बजे पर अन्तर्गत धारा-170 बीएनएस के तहत मौके पर आवश्यक बल प्रयोग हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया दोनो ही गिरफ्तार अभियुक्त गणो को आज न्ययालय के समक्ष पेश किया जायेगा

Spread the love

शराब पीकर उत्पात मचाने बाले दो लोगो को भेजा जेल

रुद्रपुर lएसएसपी द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा  समय 23.15 बजे पर चौकी आवाश विकाश मे शराब पिकर उत्पात मचाने और शान्ती व्यवस्था को प्रभावीत करने के आरोप मे 1–सुनील सिंह पुत्र गोपाल सिंह ग्राम सिरकुज, पो0- सिरकुज थाना झूलाघाट, जिला पिथौरागढ हाल पता आवास विकास, शिव शक्ति मन्दिर के सामने, थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर उम्र- 32 वर्ष । 2-दीपक आर्या पुत्र गणेश राम निवासी- ग्राम बेइला, पो0- चन्थरिया, तहसील- द्वारहाट, थाना- द्वारहाट जिला अल्मोड़ा हाल पता- जयनगर, थाना- दिनेशपुर, जिला उधम सिंह नगर 35 वर्ष को अन्तर्गत धारा-170 बीएनएस के तहत मौके पर आवश्यक बल प्रयोग कर मुझ उ0नि0 द्वारा समय- 23.15 बजे पर अन्तर्गत धारा-170 बीएनएस के तहत मौके पर आवश्यक बल प्रयोग हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया दोनो ही गिरफ्तार अभियुक्त गणो को आज न्ययालय के समक्ष पेश किया जायेगा

More From Author

*रुद्रपुर। ग्राम सभा बिंदुखेड़ा से दूसरी बार नवनिर्वाचित ग्राम प्रधान काबल सिंह ने पूर्व विधायक राजकुमार ठुकराल से उनके आवास पर जाकर आशीर्वाद लिया।* इस अवसर पर पूर्व विधायक ठुकराल ने काबल सिंह का स्वागत करते हुए उन्हें पुनः प्रधान चुने जाने पर बधाई दी और उनके सफल कार्यकाल की शुभकामनाएँ दीं। इस मौके पर ठुकराल ने कहा कि ग्राम प्रधान के रूप में जनता की सेवा करना सबसे बड़ा दायित्व है। मुझे विश्वास है कि काबल सिंह ग्राम सभा के विकास कार्यों में पूरी निष्ठा से जुटेंगे और क्षेत्र की अपेक्षाओं पर ऽरा उतरेंगे। कार्यक्रम के दौरान जोगेन्द्र सिंह, वीरेंद्र सिंह, सुरजीत सिंह, सुरजीत सिंह बरनाला, बलकार सिंह, आनंद शर्मा, राजू गुप्ता और शिवकुमार शिब्बू सहित अनेक लोग उपस्थित रहे।

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

शराब पीकर उत्पात मचाने बाले दो लोगो को भेजा जेल