शराब पीकर उत्पात मचाने बाले दो लोगो को भेजा जेल

Spread the love

शराब पीकर उत्पात मचाने बाले दो लोगो को भेजा जेल

रुद्रपुर lएसएसपी द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा दिनाक 16/06/2025 को समय 23.15 बजे पर चौकी आवाश विकाश मे शराब पिकर उत्पात मचाने और शान्ती व्यवस्था को प्रभावीत करने के आरोप मे 1–सुनील सिंह पुत्र गोपाल सिंह ग्राम सिरकुज, पो0- सिरकुज थाना झूलाघाट, जिला पिथौरागढ हाल पता आवास विकास, शिव शक्ति मन्दिर के सामने, थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर उम्र- 32 वर्ष । 2-दीपक आर्या पुत्र गणेश राम निवासी- ग्राम बेइला, पो0- चन्थरिया, तहसील- द्वारहाट, थाना- द्वारहाट जिला अल्मोड़ा हाल पता- जयनगर, थाना- दिनेशपुर, जिला उधम सिंह नगर 35 वर्ष को अन्तर्गत धारा-170 बीएनएस के तहत मौके पर आवश्यक बल प्रयोग कर मुझ उ0नि0 द्वारा समय- 23.15 बजे पर अन्तर्गत धारा-170 बीएनएस के तहत मौके पर आवश्यक बल प्रयोग हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया दोनो ही गिरफ्तार अभियुक्त गणो को आज न्ययालय के समक्ष पेश किया जायेगा

More From Author

शराब पीकर उत्पात मचाने बाले दो लोगो को भेजा जेल रुद्रपुर lएसएसपी द्वारा अपराध और अपराधियो के विरूद्ध कार्यवाही के निर्देशानुसार पुलिस अधीक्षक नगर/ पुलिस अधीक्षक अपराध एवं कानून व्यवस्था व क्षेत्राधिकारी रुद्रपुर के दिशा-निर्देशन मे प्रभारी निरीक्षक के नेतृत्व मे थाना ट्राजिट कैम्प पुलिस टीम द्वारा दिनाक 16/06/2025 को समय 23.15 बजे पर चौकी आवाश विकाश मे शराब पिकर उत्पात मचाने और शान्ती व्यवस्था को प्रभावीत करने के आरोप मे 1–सुनील सिंह पुत्र गोपाल सिंह ग्राम सिरकुज, पो0- सिरकुज थाना झूलाघाट, जिला पिथौरागढ हाल पता आवास विकास, शिव शक्ति मन्दिर के सामने, थाना ट्राजिट कैम्प जिला उधम सिंह नगर उम्र- 32 वर्ष । 2-दीपक आर्या पुत्र गणेश राम निवासी- ग्राम बेइला, पो0- चन्थरिया, तहसील- द्वारहाट, थाना- द्वारहाट जिला अल्मोड़ा हाल पता- जयनगर, थाना- दिनेशपुर, जिला उधम सिंह नगर 35 वर्ष को अन्तर्गत धारा-170 बीएनएस के तहत मौके पर आवश्यक बल प्रयोग कर मुझ उ0नि0 द्वारा समय- 23.15 बजे पर अन्तर्गत धारा-170 बीएनएस के तहत मौके पर आवश्यक बल प्रयोग हस्व कायदा गिरफ्तार किया गया दोनो ही गिरफ्तार अभियुक्त गणो को आज न्ययालय के समक्ष पेश किया जायेगा

राजेश शुक्ला का कांग्रेस पर तीखा वार – “वोट चाहिए, विकास नहीं