राजीव कुमार
जनसेवा और स्वच्छता को समर्पित दो दिवसीय कार्यक्रमों का हुआ आगाज
वेंडिंग जोन में महिला हाट बाजार, बहुद्देशीय एवं चिकित्सा शिविर का हुआ शुभारंभ
पीएम मोदी और सीएम धामी जनसेवा के प्रतीकः विकास शर्मा
रुद्रपुर। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी एवं प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के जन्म दिवस के अवसर पर नगर निगम रुद्रपुर की ओर से आयोजित दो दिवसीय महिला हाट बाजार, बहुद्देशीय शिविर एवं चिकित्सा शिविर का शुभारंभ सोमवार को वेंडिंग जोन में किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत महापौर विकास शर्मा, भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत, मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, एसडीएम मनीष बिष्ट, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल और पूर्व महापौर रामपाल सिंह ने संयुक्त रूप से फीता काटकर की।
इस अवसर पर सभी अतिथियों एवं उपस्थित नागरिकों को स्वच्छता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम के दौरान डीडी चौक से पारले चौक और इंदिरा चौक से गावा चौक तक विशेष स्वच्छता अभियान भी चलाया गया, जिसमें आमजन को स्वच्छता के प्रति जागरूक किया गया। महापौर सहित सभी विशिष्ट अतिथियों ने स्वच्छता कार्य में लगे पर्यावरण मित्रों को कंबल व हेल्थ किट प्रदान कर सम्मानित किया।
महिला हाट बाजार में स्वयं सहायता समूहों द्वारा बनाए गए उत्पादों के स्टॉल लगाए गए, जिनमें हस्तशिल्प, खाद्य सामग्री, घरेलू उत्पाद आदि प्रमुख रूप से उपलब्ध थे। वहीं बहुद्देशीय शिविर में प्रधानमंत्री आवास योजना, आयुष्मान भारत, स्वनिधि योजना, उज्ज्वला योजना सहित राज्य व केंद्र सरकार की कई योजनाओं की जानकारी दी गई एवं मौके पर लाभार्थियों को योजनाओं से लाभान्वित भी किया गया। शिविर में लगाए गए चिकित्सा शिविर का शुभारंभ महापौर विकास शर्मा ने स्वयं हेल्थ चेकअप कराकर किया। शिविर में लोगों का निःशुल्क स्वास्थ्य परीक्षण किया गया।
कार्यक्रम के दौरान पिछले दिनों राष्ट्रपति भवन में आयोजित प्रदर्शनी में सम्मिलित होकर लौटी ‘फुलवारी महिला समूह’ की टीम को 11,000 की नगद धनराशि प्रदान कर सम्मानित किया गया। महापौर विकास शर्मा ने अपने संबोधन में कहा कि 16 सितंबर को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी और 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस के उपलक्ष्य में प्रदेशभर में सेवा पखवाड़ा मनाया जा रहा है। इसी क्रम में रुद्रपुर नगर निगम द्वारा महिला हाट बाजार, बहुद्देशीय शिविर और चिकित्सा शिविर का आयोजन किया गया है, ताकि आमजन को लाभ मिल सके और उन्हें सरकार की योजनाओं की जानकारी दी जा सके।
उन्होंने आगे कहा प्रधानमंत्री मोदी और मुख्यमंत्री धामी जनसेवा के प्रतीक बन चुके हैं। उनके नेतृत्व में देश और राज्य में जनकल्याण की योजनाएं प्रभावी रूप से लागू की जा रही हैं, जिससे आमजन के जीवन स्तर में सुधार आया है। यह आयोजन जनसेवा के उसी भाव को आगे बढ़ाता है। मुख्यमंत्री धामी इस बार आपदा की गंभीरता को देखते हुए जन्मदिन सादगी और सेवा भाव से मना रहे हैं, जो राज्य के लिए गौरव की बात है। उनके इसी समर्पण से हमें प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि देश को पीएम मोदी जैसे प्रधानमंत्री और उत्तराखण्ड को युवा सीएम पुष्कर सिंह धामी का नेतृत्व मिलना हमारे के लिए गौरव की बात है। उन्होंने सीएम धामी को जन्म दिन की बधाई देते हुए उनके दीर्घायु की कामना भी की। साथ ही उन्होंने क्षेत्रवासियों से दो दिवसीय बहुद्देशीय शिविर, चिकित्सा शिविर, एवं महिला हाट बाजार का लाभ उठाने का आहवान भी किया।
भाजपा युवा मोर्चा के प्रदेश अध्यक्ष शशांक रावत ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जीवन समाज और राष्ट्र के लिए पूर्णतः समर्पित है। ‘सेवा ही संगठन’ का भाव लेकर वह कार्य कर रहे हैं। सेवा पखवाड़ा कार्यक्रम आमजन तक पहुंच बनाकर उनके जीवन में सकारात्मक परिवर्तन लाने का सशक्त माध्यम बन रहा है।
मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी ने आयोजन की सराहना करते हुए कहा कि नगर निगम द्वारा जनकल्याण और महिला सशक्तिकरण को लेकर उठाया गया यह कदम सराहनीय और प्रेरणास्पद है। सरकार की योजनाएं तभी सफल होंगी जब वे जमीन तक पहुंचेगी और लाभार्थियों तक वास्तविक रूप से लाभ पहुंचेगा। ऐसे शिविर इसी लक्ष्य को साकार करते हैं।
इस अवसर पर भाजपा नेता सुरेश कोली, एसडीएम मनीष बिष्ट, नगर आयुक्त नरेश दुर्गापाल, उप नगर आयुक्त श्रीमती शिप्रा जोशी पांडे, सहायक नगर आयुक्त राजू नबियाल, नगर स्वास्थ्य अधिकारी पीयूष रंजन, शिक्षा अधिकारी ममता श्रीवास्तव, भाजपा मंडल अध्यक्ष मुकेश पाल, मंडल अध्यक्ष सुनील ठुकराल, मंडल महामंत्री पारस चुघ, जितेंद्र संधू, कार्यालय मंत्री मोर सिंह यादव, मीडिया प्रभारी विजय तोमर, स्वाति शर्मा, साधना शर्मा, छाया शर्मा, रचित सिंह, नागेंद्र शर्मा, युवा मोर्चा जिला महामंत्री बिट्टू चौहान, संदीप वाल्मीकि, राधेश शर्मा, निमित्त शर्मा, मानवेंद्र राय, पार्षद राजेश जगा, विष्णु, चिराग कालरा, सफाई यूनियन अध्यक्ष सोनू मुल्तानी, महामंत्री अंकित आदिवासी, नगर निगम सफाई अभियान की ब्रांड एंबेसडर नीलम कोली, पार्षद सुनील चौहान, जिला महामंत्री तरुण दत्ता, रश्मि रस्तोगी, शिवकुमार राय, परवेज खान, मुकेश रस्तोगी, पार्षद राजेंद्र राठौर, पार्षद गोविंद शर्मा, दीपक राठौड़, नितिन ठाकुर, आकाश रस्तौगी आदि सहित सैकड़ों लोग मौजूद थे।