परिवहन विभाग ने यातायात सुधारों को लेकर लोगों की जागरूक किया कार्यक्रम में आए लोगों को डीएम ने सम्मानित किया

Spread the love

राजीव कुमार गौड

 

परिवहन विभाग ने यातायात सुधारों को लेकर लोगों की जागरूक किया

कार्यक्रम में आए लोगों को डीएम ने सम्मानित किया

 

रुद्रपुर जिलाधिकारी कार्यालय परिसर स्थित जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय में परिवहन विभाग द्वारा दुर्घटना के बाद तत्कालिक उपचार देने के उद्देश्य से फर्स्ट रेस्पॉन्डर प्रशिक्षण कार्यक्रम का आयोजन किया गया जिसमें बस यूनियन, मैजिक यूनियन, उत्तराखंड परिवहन निगम से आये लगभग 80 वाहन चालकों/परिचालकों को दुर्घटना के तुरंत बाद किये जाने वाले प्राथमिक उपचार हेतु जागरूक किया गया कार्यक्रम में सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी प्रशासन व प्रवर्तन उधम सिंह नगर, जिला आपदा प्रवर्तन प्रबंधक अधिकारी, उधम सिंह नगर एवं एसडीआरएफ टीम द्वारा फर्स्ट एड बॉक्स तथा सीपीआर से संबंधित विभिन्न प्रकार की जानकारी यातायात संबंधी नियमों, सड़क सुरक्षा संबंधी जागरूकता, रात्रि में वाहन चलाते समय सावधानी, दुर्घटना के बाद प्राथमिक उपचार सहायता प्रदान करने, दुर्घटना के पीड़ित व्यक्तियों को गुड सेमेरिटन योजना से लाभान्वित करने के बारे में प्रशिक्षण दिया गया
कार्यक्रम पश्चात् प्रशिक्षण में भाग लेने वाले वाहन चालकों/परिचालकों को जिलाधिकारी नितिन भदौरिया द्वारा प्रशस्ति पत्र के साथ ही फर्स्ट एड बॉक्स वितरित किये गए।
कार्यक्रम में जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी उमा शंकर नेगी , सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी मोहित कोठारी, नवीन कुमार सिंह, समस्त प्रवर्तन कर्मचारी मौजूद रहे

More From Author

जेसीज में अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद-गायन प्रतियोगिता का आयोजन जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर में गुरुपर्व के अवसर पर अन्तर्विद्यालयी गुरबाणी शबद प्रतियोगिता के नौवें संस्करण का आयोजन किया गया। विद्यालय के महासचिव श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी के प्रयास एवं मार्गदर्शन से जेसीज पब्लिक स्कूल में इस प्रकार की प्रतियोगिता का सफल आयोजन हुआ। इस अवसर पर मुख्य अतिथि स० हरविन्दर सिंह, स० विरेन्द्र सिंह चड्ढा, स० दिलराज सिंह बाजवा, स० सुरमुख सिंह, बाबा सुखचैन सिंह, बाबा विक्रमजीत सिंह, स० गुरमीत सिंह गाबा, स० बलजीत सिंह गाबा श्री गुरूसिंह समा रुद्रपुर सहित विभिन्न गणमान्य अतिथियों ने कार्यक्रम की शोभा बढ़ाई। कार्यक्रम के आरंभ में विद्यालय के प्रधानाचार्य आर.डी. शर्मा ने अतिथियों एवं प्रतिभागियों तथा समस्त शिक्षकों का स्वागत करते हुए गुरू की महिमा पर प्रकाश डाला। इस प्रतियोगिता में ब्लूगिंग डेल्स स्कूल रुद्रपुर, जी.आर.डी. स्कूल धौलपुर, एमेनिटी पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, मॉम्स प्राइड स्कूल रुद्रपुर, क्रिमसन स्कूल रुद्रपुर, गुरुकुल इंटरनेशन स्कूल हल्द्वानी, जी.डी. गोएनका स्कूल रुद्रपुर, ऑक्सफोर्ड स्कूल रुद्रपुर, गुरुनानक एकेडमी नानकमत्ता, श्री दशमेश स्कूल बाजपुर, मिल्टन एकेडमी बिलासपुर, नोजगे पब्लिक स्कूल खटीमा, जीनियस ग्लोबल एकेडमी बाजपुर, गुरुकुल स्कूल किच्छा, जेसीज पब्लिक स्कूल रुद्रपुर, दिल्ली पब्लिक स्कूल रुद्रपुर एवं मरदाना एकेडमी रुद्रपुर सहित 20 विद्यालयों ने प्रतिभाग किया। ज्ञानी हरजिंदर सिंह (एस.जी.पी.सी) अमृतसर स० जसवंत सिंह (बरेली) स० प्रभु सिंह (हल्द्वानी) निर्णायक मंडल के सदस्य थे। प्रतियोगिता में प्रथम स्थान गुरुकुल इंटरनेशनल स्कूल हल्द्वानी, द्वितीय स्थान एमेनिटी स्कूल रुद्रपुर एवं गुरुकुल स्कूल किच्छा, तृतीय स्थान श्री दशमेश स्कूल बाजपुर ने प्राप्त किया। प्रतियोगिता में सहभागिता करने वाले सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय में चिकित्सा शिविर का भी आयोजन किया गया, जिसमें डॉ. जसकीरत सिंह बजाज एवं उनकी टीम के द्वारा लगभग 350 अभिभावको, विद्यार्थियों एवं शिक्षक-शिक्षिकाओं तथा स्टाफ का निःशुल्क नाड़ी परीक्षण द्वारा रोगों की जाँच एवं उनका एक्यूप्रेशर पद्धति द्वारा निदान किया गया। स० हरविन्दर सिंह ने सभी को गुरुपर्व की बधाई देते हुए कार्यक्रम की सराहना की। श्री सुरजीत सिंह ग्रोवर जी ने कहा कि आज के बदलते हुए परिवेश में मूल्यपरक शिक्षा की आवश्यकता को समझते हुए विद्यार्थियों को अपनी संस्कृति एवं संस्कारों से परिचित कराना आवश्यक है। उन्होंने कहा कि जेसीज विद्यार्थियों को एक अच्छा इंसान बनाने के साथ-साथ सभी धर्मों के प्रति सम्मान की भावना बनाये रखने के लिए प्रेरित करता है। इस प्रकार के कार्यक्रम विद्यार्थियों में सकारात्मक सोच एवं नैतिक मूल्यों का समावेश करते हैं। कार्यक्रम के समापन पर सभी अतिथियों को स्मृति चिह्न देकर सम्मानित किया गया।

मोदी के नेतृत्व में देश आत्मनिर्भरता की और अग्रसर जिला कार्यालय में आत्मनिर्भर भारत संकल्प अभियान” विधानसभा सम्मेलन का आयोजन

एसएसपी मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में ऊधमसिंहनगर पुलिस द्वारा “Run For Unity” का किया भव्य आयोजन  एकता, अखण्डता और राष्ट्रीय चेतना का संदेश