मा0 केन्द्रीय गृहमन्त्री भारत सरकार  के रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक/ डायवर्जन प्लान।

Spread the love

राजीव कुमार रिपोर्टर

.

मा0 केन्द्रीय गृहमन्त्री भारत सरकार  के रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक/ डायवर्जन प्लान।

मा0 केन्द्रीय गृहमन्त्री भारत सरकार के दिनांक 19.07.2025 को जनपद ऊधमसिंहनगर के रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत प्रस्तावति भ्रमण कार्यक्रम के दौरान वीवीआईपी / वीआईपी तथा भारी संख्या में आम जनमानस के आने की सम्भावना है। उक्त कार्यक्रम को निर्बाध एवं सकुशल सम्पन्न कराये जाने हेतु जनपद ऊधमसिंह नगर के विभिन्न थाना क्षेत्रों से भारी वाहनों का आवागमन दिनाँक 19.07.2025 को प्रातः 07:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक निषेध रहेगा।

*1-एस०एच० हॉस्पिटल- (कोतवाली सितारगंज), पुलभट्टा, (थाना पुलभट्टा), दरऊ चौक (थाना किच्छा). लालपुर, (थाना किच्छा), नगला तिराहा, हल्द्वानी मोड़ (पन्तनगर) बगवाड़ा मण्डी कीरतपुर मोड, (कोतवाली रुद्रपुर), रामपुर बॉर्डर (कोतवाली रुद्रपुर), जाफरपुर मोड़ (थाना दिनेशपुर), महतोष मोड़, मोतियापुर मोड (थाना गदरपुर), स्वार बॉर्डर दोराहा, बरहैनी (थाना बाजपुर) लोहियापुल, पेंगा, (थाना आई०टी०आई०), प्रतापपुर चौकी (कोतवाली काशीपुर) सूर्या बॉर्डर (थाना कुण्डा), धर्मपुरबॉर्डर, नादेही बॉर्डर (कोतवाली जसपुर), से भारी वाहनों का आवागमन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगा।*

*2- रुद्रपुर शहर में समस्त मालवाहक वाहन (छोटे तथा बड़े मालवाहक) पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे।*

*3- सिडकुल से संचलित होने वाली बसें दिनांकः 19.07.2025 की प्रातः 07:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगी।*

*4-आवश्यक सेवाओं के वाहन जैसे दूध, गैस, फल, सब्जी तथा पैट्रोलियम पदार्थ सामान्य रुप से संचालित होंगे।*

More From Author

देखिए…किच्छा के दरऊ में चुनावी रंजिश मे हुआ था गोलीकांड, हत्या कांड का पुलिस ने किया पर्दाफाश,,दो हत्यारे सलाखों के पीछे, बाकी फरार आरोपी भी जल्द होंगे गिरफ्तारी के शिकंजे में/

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

रुद्रपुर। ग्राम किरतपुर में मनिहारखेड़ा रोड स्थित धामा एनक्लेव, पर शुक्रवार को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव की छठी का पर्व बड़े ही श्रद्धाभाव और परंपरागत ढंग से मनाया गया।

केन्द्रीय गृहमन्त्री भारत सरकार  के रुद्रपुर क्षेत्रान्तर्गत भ्रमण कार्यक्रम के दृष्टिगत ट्रैफिक/ डायवर्जन प्लान।

केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री अमित शाह ने रुद्रपुर को 187 करोड़ के विकास कार्यों की दी सौगात, विधायक शिव अरोरा ने जताया आभार!